Tonk News: जिले की वर्ल्ड ऑर्गनाइजेशन ऑफ़ रिलीजन एंड नॉलेज टीम द्वारा ‘मकर संक्रांति’ पर्व मनाया गया। इस मौके पर सैयद असगर अली के नेतृत्व में अंबेडकर सर्किल घंटाघर पर 100 से अधिक लोगों को गर्मागर्म सतयुग की चाय वितरित की गई। बद्री गुर्जर, हाफ़िज़ सैयद मशकूर अली, मुहम्मद असद, हाफ़िज़ काज़िम,मुहम्मद आमिर इत्यादि ने सभी आने जाने वाले राहगीरों, दुकानदारों एवं ई रिक्शा चालकों को चाय प्रसादी की सेवा प्रदान की।
बता दें, वर्क संस्था भारत में सतयुग के आगमन हेतु कार्य कर रही है। वर्क के सिद्धांत हैं, हमारा पूज्य एक परमेश्वर, हमारी जाति मानव परिवार, हमारा गौरव हिन्दुस्तान, हमारा सपना अखंड भारत, हमारा संकल्प युग परिवर्तन। वर्क का मानना है कि, सतयुग जब शुरू होगा तभी भारत विश्वगुरु होगा।
यह भी पढ़े: ये हैं मकर संक्रांति मनाने का कारण