Mangalwar Upay: बाला जी को संकटमोचन कृपानिधान की उपाधि हासिल है। हिन्दू पंचाग की मन्यता के अनुसार मंगलवार का दिन हनुमान जी को समर्पित है। मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा और दान करने से हनुमान जी प्रसन्न होते है जिसे वह लोंगो के सभी दुःख को दूर कर देते है, और अपनी विशेष कृपा भक्तों पर बरसते है। और भक्तो के जीवन से सभी प्रकार की समस्याओं को दूर कर देते है।
ये हैं मंगलवार के अचूक उपाय
पीपल के पत्त्तों के उपाय
शनिवार और मंगलवार पर हनुमान के मंदिर जाके 11 पीपल के पत्ते हनुमान जी पर अर्पित करें। यह करने से आपको लाभ प्राप्त होगा। और पीपल के पत्तो पर जय श्री राम लिखकर और मंदिर में हनुमान चालीसा का जाप करे। और अभी पत्त्तों को एक साथ मिलकर उनकी माला बनाकर हनुमान जी को चढ़ाएं। ये सब करने से भक्तों की आर्थिक समस्या दूर हो जाएगी। और घर में लक्ष्मी का वास रहता है। लेकिन इस बात का ख़ास ध्यान रखे की पत्ते खंडित न हों।
हनुमान जी को कौनसा भोग लगाए
मंगलवार और शनिवार हनुमान जी दिन मने जाते हैं। इस दिन बजरंग बली को लड्डू का भोग लगाया जाता है। कहा जाता है कि बजरंग बली लड्डू खाने से खुश होते है। और सभी मनोकामनाओ को पूर्ण करते है।
क्या है नारियल के उपाय
हिन्दू मान्यता के अनुसार मंगलवार के दिन एक नारियल मंदिर ले जाये और उसे अपने सिर से वार कर मूर्ति के आगे फोड़ दे। यह करने से बजरंग बली तक आपकी समस्या पहुंचती है, जिससे वो आपके जीवन से सभी समस्याओ को दूर करते है।
क्या होता हैं सिंदुर का उपाय करने से
हिन्दू मान्यताओ के अनुसार बजरंग बली को कुमकुम लगाना बेहद पंसद है। मंगलवार के दिन हनुमान जी को सिंदूर का चोला चढ़ाएं। साथ ही उनको सिंदूर और चमेली का तेल अर्पित करें। ऐसा करने से घर में धन की वृद्धि होती है।