Shukra Gochar 2025 Rashifal: धन, विलासिता, ऐश्वर्य, सुख, धन-संपत्ति, लव लाइफ और वैवाहिक जीवन का कारक ग्रह शुक्र 2025 में अपना राशि परिवर्तन करने जा रहा है। ज्योतिष के मुताबिक, दैत्य गुरु शुक्र जब भी राशि परिवर्तन करते है, तो सभी 12 राशियों को प्रभावित करने का काम करते है। नए साल 2025 में शुक्रदेव कुल 10 बार अपनी चाल बदलने वाले है। शुक्र की इन सभी चालों से तीन राशियां लाभ उठाने में सफल रहेंगी। जानते है उनके बारे में-
शुक्र गोचर मेष राशिफल 2025
(Shukra Gochar Mesh Rashifal 2025)
2025 में शुक्र का हर गोचर मेष राशि के जातकों को लाभान्वित करेगा। इन जातकों को करियर में उन्नति के अवसर मिलने शुरू हो जाएंगे। साथ ही कारोबार में भी उम्मीद से बेहतर धनलाभ की प्राप्ति होगी। इसके अलावा शुक्र का गोचर मेष जातकों को विवाह बंधन में बांधेगा और बड़ी बीमारी से मुक्त करेगा।
शुक्र गोचर वृश्चिक राशिफल 2025
(Shukra Gochar Vrishchik Rashifal 2025)
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए नया साल खुशियां लेकर आएगा। इन जातकों को कारोबार में जबरदस्त मुनाफे की प्राप्ति होगी। इसी दौरान प्रॉपर्टी खरीदने की योजना भी पूरी हो सकती है। इसके अलावा किसी पुराने कर्ज से मुक्ति मिलेगी। बेरोजगारों जातकों की नौकरी की तलाश पूरी होने से प्रसन्नता रहेगी।
शुक्र गोचर धनु राशिफल 2025
(Shukra Gochar Dhanu Rashifal 2025)
शुक्र का गोचर धनु राशि के जातकों के लिए साल 2025 को बेहतरीन करने वाला है। इन जातकों के जीवन में चल रही आर्थिक तंगी भी दूर होने लगेगी। नए साल में धनु जातक नया वाहन अथवा नया घर खरीद सकेंगे। सेहत भी मस्त रहेगी। कुछ नए लोगों से मुलाक़ात भविष्य के लिहाज से फायदेमंद रहने वाली है।
यह भी पढ़े: महान साधु-संतों की तपस्या से भव्य बना जयपुर का यह गणेश मंदिर, पढ़े इसका पूरा इतिहास
2025 में शुक्र कब-कब बदलेगा चाल
(Venus Change Movement in 2025)
धन, ऐश्वर्य और वैभव और विलासिता के कारक ग्रह शुक्रदेव साल 2025 में 10 बार चाल बदलेंगे। इनमें से 28 जनवरी, 31 मई, 29 जून, 26 जुलाई, 21 अगस्त, 15 सितंबर, 9 अक्टूबर, 2 नवंबर, 26 नवंबर और 20 दिसंबर की तारीखें शामिल है।
डिस्क्लेमर: यह जानकारी ज्योतिष मान्यताओं पर आधारित है। BJ Media इसकी पुष्टि नहीं करता है।