IPL 2025 : आज आईपीएल 2025 का छठा मैच गुवाहाटी में खेला जाएगा। राजस्थान रॉयल और कोलकाता नाइट राइडर्स का आज आमना सामना होगा। इस सीजन में दोनों ही टीमों की शुरुआत अच्छी नहीं रही हैं और इस मुकाबले में दोनों में से किसी एक टीम की जीत तोह तय हैं। दोनों ही टीमों को अपने पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा। बल्लेबाज़ों के लिए गुवाहाटी की पिच की स्थिति लाभकारी बताई जा रही हैं लेकिन ओस के चलते गेंदबाज़ो को कठनाईओं का सामना करना पड़ सकता हैं।
पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स की गेंदबाज़ी कमज़ोर नज़र आई। तेज़ गेंदबाज़ जोफ्रा आर्चर जैसे तेज़ गेंदबाज़ ने सनराइज़र्स के खिलाफ चार ओवर में 76 रन गवाए थे, वही फज़ल हक़ फारुकी और महेश थीक्षाना ने भी कोई ख़ास प्रदर्शन नहीं कर पाए। इस मैच में राजस्थान को अपनी गेंदबाज़ी में सुधार करने की ज़रूरत हैं , उनके गेंदबाज़ो को विपक्षी बल्लेबाज़ों पर दबाव बनाने की ज़रूरत हैं।
केकेआर की टीम अपने पहले मैच में बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी दोनों में कमज़ोर प्रदर्शन करते नज़र आयी। सुनील नरेन के अलावा केकेआर का कोई भी गेंदबाज़ आरसीबी के बल्लेबाज़ों पर दबाव नहीं बना पाया। वरुण चक्रवर्ती को एक अच्छा स्पिनर मन जाता हैं लेकि वह भी ईडन गार्डन की पिच पर संघर्ष करते नज़र आए , विराट कोहली और फिल साल्ट उनके खिलाफ रन बनाने में सफल रहे। केकेआर को आशा हैं की चक्रवर्ती गुवाहाटी में अपना जादू दिखाएंगे और सफल होंगे। तेज़ गेंदबाज़ एनरिक नोर्किया जो की अभी अभी पीठ की चोट से उबर रहे हैं, उनकी फिटनेस पर भी निगाहे बानी रहेंगी। अगर उनकी फिटनेस ठीक रही तोह वे अंतिम एकादश में शामिल हो सकते हैं।