India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच बॉर्डर गावस्कर सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच एडिलेड में 6 दिसम्बर से खेला जायेगा। लेकिन इस बीच ऑस्ट्रेलियाई टीम को एक बड़ा झटका लगा है। टीम का अहम गेंदबाज़ जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood) दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। ऐसे में कप्तान पैट कमिंग्स की मुश्किलें बढ़ गई है।
आपको बता दें, हेजलवुड की जगह टीम में सीन एबॉट (Sean Abbott) और ब्रेंडन डॉगेट (Brendan Doggett) को कवर के तौर पर टीम में शामिल किया गया है। एबॉट ने कंगारू टीम के लिए अबतक कुल 26 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं, लेकिन उन्हें एक भी टेस्ट खेलने का मौका नहीं मिला।
वहीं डॉगेट को इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने का एक भी मौका नहीं मिला है। फर्स्ट क्लास करियर की बात करें तो उन्होंने कुल 40 मैचों। इस दौरान उन्होंने 71 पारियों में 28.63 की औसत से 142 विकेट अपने नाम किये। बोलैंड का भारत के खिलाफ प्रदर्शन भी अच्छा रहा है, उन्हें हेजलवुड की जगह टीम में शामिल किया जा सकता है।
दूसरे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम इस प्रकार हो सकती है-
पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिचेल मार्श, नाथन मैकस्वीनी, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, ब्यू वेबस्टर