भारत और वेस्टइंडीज (IND-W vs WI-W) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। दूसरे मैच में भारतीय महिला टीम ने मेहमान टीम को 115 से मात दी। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारत ने हरलीन देओल (115) के शानदार शतक के दमपर 358 रनों का लक्ष्य रखा।
जवाब में वेस्टइंडीज महिला टीम 243 रनों पर सिमट गई। कप्तान हेले मैथ्यूज़ ने 106 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली। लेकिन उनको किसी अन्य बल्लेबाज़ साथ नहीं मिला। भारत के लिए प्रिया मिश्रा ने 3, दीप्ति शर्मा, तितास साधु और प्रतिका रावल ने 2-2 विकेट लिए। आपको बता दें, तीन मैचों की वनडे सीरीज भारत ने 2-0 से अपने नाम कर ली है।
हरलीन देओल ने जड़ा पहला शतक
26 साल की हरलीन देओल के लिए आज का दिन बेहद ही खास रहा। वनडे की 14 पारियां के बाद उन्होंने अपने करियर का पहला शतक जड़ा। उन्होंने 99 गेंदों में सैकड़ा पूरा किया और एक नया मुकाम हासिल किया। हरलीन के अलावा भारत की तरफ से ओपनर्स स्मृति मंधाना (53), प्रतीका रावल (76) और जेमिमा रॉड्रिग्ज (52) ने शानदार अर्धशतक जमाए।