राजस्थान रॉयल्स IPL 2025 में अपनी 14 देशी और 6 विदेशी खिलाड़ियों के साथ अपनी धाक ज़माने के लिए तैयार है। लेकिन आज हम आपको टीम बेहतरीन ऑलराउंडर के बारे में बताने जा रहे है, जो बल्ले से नहीं तो गेंद से भी कमाल कर सकते है –
रियान पराग
पराग को बेहद ही खतरनाक बल्लेबाज़ी के लिए जाना जाता है। उन्होंने पिछले सीजन में शानदार बल्लेबाजी के साथ गेंदबाज़ी भी की थी। रियान पराग ने 69 मैचों में 1173 रनों के साथ 4 विकेट भी लिए है। वह एक पार्ट टाइम गेंदबाज़ है।
नितीश राणा
वैसे तो नितीश राणा काफी सालों तक कोलकाता नाइट राइडर से जुड़े रहे। लेकिन इस बार वह राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते नजर आएंगे। वह एक शानदार बल्लेबाज़ है। लेकिन जरूरत पड़ने पर गेंदबाज़ी करने में भी सक्षम है।
युद्धवीर चरक
युद्धवीर चरक ने पिछला सीजन लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेला था। इस दौरान उन्हें 5 मैच खेलने का मौका और उन्होंने 4 विकेट अपने नाम किये। राजस्थान रॉयल्स ने अगर उन्हें मौका दिया तो वह जरूर इसका फायदा उठाएंगे और अपने आप को साबित करेंगे।