Rinku Singh News: रख हौसला वो मंज़र भी आएगा … प्यासे के पास चल के समुन्दर भी आएगा। ये लाइन सटीक बैठती है इंडियन क्रिकेट टीम के तूफ़ान और आईपीएल में केकेआर की आंधी बन चुके रिंकू सिंह के बारे में … अपनी कड़ी मेहनत और संघर्ष के बल पर क्रिकेट की दुनिया में अपनी धाक जमा चुके रिंकू सिंह ने आज एक ऐसा काम कर दिया है …जिसने न सिर्फ उन्हें खुद को बल्कि उनके सारे फैंस को गर्व करने का एक पल दे दिया है।
रिंकू पर हम गर्व करें भी क्यों नहीं जनाब … 27 साल के गबरू जवान ने आज स्टारडम हासिल करने के बाद भी मां-बाप के लिए जो किया है …वो आजकल के अधिकांश कलयुगी बच्चे कर भी नहीं पाते हैं। आपको बता दे रिंकू को बीते दिनों हुए कोलकाता नाइट राइडर्स ने पूरे 13 करोड़ में रिटेन किया था, जिसने उनकी जिंदगी को बदलकर रख दिया है।
अलीगढ़ जैसे छोटे शहर से निकलकर क्रिकेट की ऊंचाइयों को छूने वाले रिंकू ने स्टार बनने के बाद अब अपने परिवार के लिए एक आलीशान कोठी खरीद कर बड़ा उपहार दिया है। .इस उपहार ने रिंकू के मां-बाप की ख़ुशी को दोगुना कर दिया है।
साउथ अफ्रीका दौरे पर रवाना होने से दो दिन पहले पहले रिंकू ने अलीगढ़ तहसील के निबंधन कार्यालय में जाकर घर की रजिस्ट्री भी करा ली है। …यह उपहार मां-बाप के लिए अपने जुनूनी, संघर्षशील और उस आज्ञाकारी बेटे की तरफ से एक इनाम है …जिसे उन्होंने अपने हाथों की लकीरों को घिस-घिस कर आज न सिर्फ अपने दिल का बल्कि पूरे देश का चमकता सितारा बना दिया है।
रिंकू सिंह ने तो वो कर दिखाया, जिसे सोच वह आगे बढ़ा लेकिन अब आपकी बारी है….इससे कुछ सीखने की ..क्योंकि हम यही कहेंगे आपसे कि… चल यार एक नई शुरुआत करते है, जो उम्मीद जमाने से की थी वो अब खुद से करते है !