टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) को विजय हजारे ट्रॉफी से बाहर कर दिया है। लेकिन जब उनके टूर्नामेंट से बाहर होने की खबर सामने आई तो हर कोई हैरान रह गया। खबरों के मुताबिक, वह विजय हजारे ट्रॉफी के तैयारी शिविर में शामिल नहीं हुए। इसके चलते उन्हें 19 सदस्यीय टीम से बाहर रखा गया है। वहीं टीम की कमान 27 वर्षीय बल्लेबाज सलमान निजार को सौंपी गई है।
आपको बता दें, सैमसन ने हाल ही में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में केरल की कप्तानी की थी। उन्होंने इस टूर्नामेंट में 149.45 की स्ट्राइक रेट से पांच पारियों में 136 रन बनाए, जहां केरल अपने छह ग्रुप-स्टेज गेम में से चार जीतने के बावजूद नॉकआउट क्वालीफिकेशन से चूक गया। वह विजय हजारे ट्रॉफी में भी केरल के लिए कप्तानी करने वाले थे, लेकिन उन्होंने शिविर में शामिल न होकर बहुत बड़ी गलती कि जिसकी सजा उन्हें टीम बाहर होकर मिली।
ESPN क्रिकइंफो की एक रिपोर्ट के मुताबकि सैमसन ने केरल क्रिकेट एसोसिएशन को तैयारी शिविर में शामिल न हो पाने की जानकारी दी थी। KCA ने फैसला किया था कि केवल वही खिलाड़ी अंतिम टीम में जगह बनाएंगे जो शिविर का हिस्सा होंगे।