अंडर-19 एशिया कप (U19 Asia Cup) का तीसरा मैच भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। पाकिस्तानी टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट पर 281 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम 237 रनों का सिमट गई।
भारत और पाकिस्तान का टूर्नामेंट में पहला मैच था। पाकिस्तान ने जहां शानदार शुरुआत करते हुए 2 अंक हासिल किये। वहीं भारतीय टीम अंक तालिका में तीसरे पायदान पर आ गई।
शहजैब ने जड़ा शतक
पाकिस्तान के लिए ओपनर शहजैब खान (Shahzaib Khan) ने 147 गेंदों पर 159 रन की शतकीय पारी खेली। उन्होंने 5 चौके और 10 छक्के जड़े। वहीं, उस्मान खान (Usman Khan) ने 94 बॉल पर 60 रन स्कोर किए। शहजैब और उस्मान के बीच 160 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप हुई।
भारत बनाम पाकिस्तान प्लेइंग-11
भारत : मोहम्मद अमान (कप्तान), आयुष म्हात्रे, वैभव सूर्यवंशी, आंद्रे सिद्धार्थ, हरवंश सिंह (विकेटकीपर), निखिल कुमार, किरण चोरमाले, हार्दिक राज, मोहम्मद इनान, समर्थ नागराज और युद्धजीत गुहा।
पाकिस्तान: साद बेग (कप्तान और विकेटकीपर), शहजैब खान, उस्मान खान, फरहान यूसुफ, फहम-उल-हक, मोहम्मद रियाजुल्लाह, हारून अरशद, अब्दुल सुभान, अली रजा, उमर जैब और नवीद अहमद खान।