Pahalgam attack : जम्मू कश्मीर जहाँ वादियाँ शांति की सांस लेती हैं, जहाँ चिड़ियों की चहचहाट की गूंज सुनाई देती थी। किसे पता था की वहां अब रोती हुई चीखे और गोलियों की गूंज सुनाई देगी। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में मिनिस्विटज़रलैंड कहलाने वाले बैसारन वैली में दिल को झिंझोड़ देने वाला हादसा हुआ। हादसे में आतंकियों ने पर्यटकों को गोलियों से छल्ली कर दिया।
जाने पूरा मामला
मंगलवार दोपहर जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में बैसारन वैली में आतंकियों ने गोलिया मार कर जान ले ली। हादसे में 27 लोगों की मौत हो गई साथ ही 20 लोग घायल हुए। सूत्रों के मुताबिक पता चला कि यह हमला एक सोची समझी साजिश हैं , जब अमरनाथ यात्रा शुरू होने वाली थी , जब डल लेक पर मुरारी बापू की कथा चल रही थी , जब अमेरिकी उपराष्ट्रियपति भारत दौरे पर हैं तब आतंकियों ने पूरी प्लानिंग के साथ पर्यटकों पर हमला किया। आतकियों ने पहले पर्यटकों का नाम पूछा उनसे कलमा पढ़ने को कहा और इतना ही नहीं धर्म की पहचान करने के लिए कपडे उतरने तक को कहा। हिन्दू होने पर गोलियों से भूनते गए। हमले में एक महिला पर्यटक के पति को आतंकियों ने गोली मार हत्या कर दी थी। इसके बाद उस महिला ने आतंकी को कहा की तुमने मेरे पति को तो मार दिया लेकिन अब मुझे भी मार दो। जिस पर आतंकी ने कहा जाओ तुम्हारे वज़ीरे -ए आजम मोदी को बोलो।
आखिर किसने करवाया था हमला
इस हमले की ज़िम्मेदारी लश्कर -ए तैयबा के विंग द रजिस्टेंस फ्रंट (TRF) ने ली। लश्कर-ए-तैयबा एक पाकिस्तान आधारित आतंकी संगठन है, जिसे दुनियाभर में आतंकवादी संगठन के रूप में मान्यता दी गई है। यह संगठन खासकर भारत में हुए कई बड़े आतंकी हमलों के लिए जिम्मेदार रहा है। इस संगठन ने 2001 में दिल्ली में संसद हमला, 2006 में मुंबई लोकल ट्रेन ब्लास्ट्स , 2008 में 26/11 मुंबई जैसे आतंकी हमले करवाए जिसमे 170 से अधिक लोग मारे गए थे। यह आम नागरिकों को निशाना बनाकर डर और अस्थिरता फैलाने की रणनीति अपनाता है।
पाकिस्तान की प्रतिक्रिया
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ बोले की इस हमले में हमारा हाथ नहीं हैं।
अब क्या एक्शन लेगी सरकार
गृह मंत्री ने घटना स्थल पर पहुँचकर मामले की जाँच कर मीटिंग बुलवाई। अब देखना यह हैं की सरकार और सेना इस घटना पर क्या एक्शन लेती हैं। साल 2019 में फुलवामा अटैक पर सरकार और सेना ने आंतकियों को मुँह तोड़ जवाब सर्जिकल स्ट्राइक से दिया था। ऐसे में गृह मंत्री की सुचना पर प्रधान मंत्री ने अपने सऊदी अरब के अहम दौरे को रद्द कर वापस लौटे।अब देखना यह इस बार सरकार इन् पर्यटकों को न्याय दिलवाने के लिए क्या बड़ा कदम उठाएगी। और यह देखना भी ज़रूरी होगा अगर भारत आतंकियों के खिलाफ अगर कुछ बड़ा एक्शन लेती हैं तो कौनसे ऐसे देश हैं जो भारत का साथ देंगे।
प्रधानमंत्री की प्रतिक्रिया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा “मैं जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की कड़े शब्दों में निंदा करता हूँ। जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी संवेदनाएं। मैं प्रार्थना करता हूँ कि घायल लोग जल्द से जल्द स्वस्थ हों। प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है।इस घिनौने कृत्य के पीछे जो भी लोग हैं, उन्हें न्याय के कटघरे में लाया जाएगा। उन्हें बख्शा नहीं जाएगा! उनका यह दुष्ट इरादा कभी सफल नहीं होगा। आतंकवाद के खिलाफ हमारी लड़ाई की प्रतिबद्धता अडिग है और यह और भी मजबूत होगी।”
अमेरिकी डोनाल्ड ट्रम्प ने जताया दुःख
डोनाल्ड ट्रम्प ने एक्स पर पोस्ट करते हुए हमले की कड़ी निंदा की हैं। साथ ही कहा हैं की अमेरिका इस आतंक की लड़ाई में इंडिया के साथ साथ हैं।