Is Vihaan samat dating Radhika Madan:बॉलीवुड इंडस्ट्री में आए दिन किसी न किसी की डेटिंग की खबरें सामने आती हैं। लेकिन अभी हाल ही में द रॉयल्स एक्टर विहान समत अपने रिलेशनशिप को लेकर चर्चाओं में आए हैं। दिनों की एक तस्वीर आग की तरह वायरल हो रही है। जिसे देखने के बाद ऐसा लगता है की, दोनों ही एक दूसरे को दिल दे बैठे है। पर जब से यह तस्वीर सबके सामने आई है। तब से तो लोग और भी ज्यादा एक्साइटेड हो रहे है। क्या सच में राधिका और विहान एक दूसरे को डेट कर रहे है।
राधिका से दिल लगा लिया है विहान ने
वायरल तस्वीर में आप देख सकते है की राधिका मदान ओवर साइज टीशर्ट और शॉर्ट्स में नजर आ रही है। और विहान जींस और शर्ट में दिख रहे हैं। राधिका मदान ने विहान का हाथ पकड़ रखा है। इस तस्वीर को देखने के बाद में ऐसा लग रहा है की दोनों एक दूसरे के कुछ ज्यादा ही पास है। इसकी यह तस्वीर तो सोशल मिडिया पर छाई हुई है। लेकिन फ़िलहाल दोनों ही अपने रिलेशन को लेकर चुप है, और इस बारे में कुछ भी नहीं बोलना चाहते है।
मैं हूं चिपकू बॉयफ्रेंड
‘विहान समत ने हाल ही में फिल्मीबीट से ‘द रॉयल्स’ के बारे में बात की है। लेकिन उनको राधिका की और खुद की तस्वीर दिखाई तो इस बात पर वह चुप हो गए और कुछ भी नहीं बोले। लेकिन तस्वीर को देखने के बाद उनकी बड़ी सी स्माइल जरूर आ गई। विहान ने भले ही अपने रिश्ते को लेकर कुछ नहीं बोला लेकिन उनकी चेहरे की ख़ुशी साफ़ बता रही थी। की वह एक दूसरे के साथ प्यार वाले रिश्ते में है। लेकिन विहान ने बोला मैं एक चिपकू बॉयफ्रेंड हु। जिसके बाद उनके फैन्स को दोनों के ऑफिशियल अनाउंसमेंट का इंतजार हैं।