Sharvari received Outstanding Performance award at ZEE Cine Awards 2025:अभिनेत्री शर्वरी ने एक नई उपलब्धि अपने नाम कर ली है। उन्होंने 2024 में मुंजा जैसी 100 करोड़ की ब्लॉकबस्टर फिल्म दी, वह अपने दमदार लुक से लोगों को आकर्षित करती है। उन्होंने अपने काम से लोंगो का दिल जीता है।
लेकिन अब तो ZEE Cine Awards 2025 में उन्हें मुंजा और वेदा में शानदार अभिनय के लिए ‘आउटस्टैंडिंग परफॉर्मेंस बाय यंग टैलेंट’ के अवॉर्ड से नवाज़ा गया है।
शर्वरी ने अवॉर्ड जीतने के बाद कहा-“2024 मेरे करियर का सबसे खास साल रहा है। इस साल मुझे जितनी भी शानदार फिल्में और किरदार मिले, वो मेरे लिए एक सपने के सच होने जैसा है। दर्शकों से मिले प्यार ने मुझे इस इंडस्ट्री में पहचान दिलाई है और ये अवॉर्ड भी उन्हीं को समर्पित है।”
शर्वरी ने प्रोड्यूसर्स और डायरेक्टर्स को धन्यवाद कहा- “मैं दिनेश विजन, आदित्य सर्पोतदार, निखिल आडवाणी, मोनीषा, मधु, आदित्य चोपड़ा और सिद्धार्थ पी. मल्होत्रा सर की बहुत आभारी हूं कि उन्होंने मुझ पर विश्वास जताया और मुझे ये मौके दिए।”
शर्वरी अपनी आने वाली फिल्म ‘अल्फा’ की शूटिंग में व्यस्त हैं, जिसमें बॉलीबुड अभिनेत्री आलिया भट्ट भी नजर आएगी। यह 25 दिसंबर 2025 को रिलीज़ होगी