Rajkumar Roat Statement on Naresh Meena: भारत आदिवासी पार्टी (Bharat Adiwasi Party) के नेता और डूंगरपुर-बांसवाड़ा से लोकसभा सांसद राजकुमार रोत ने नरेश मीणा से जुड़े मामले में कड़ी प्रतिक्रिया दी हैं। उन्होंने कहा जो हुआ वो गलत था। नरेश मीणा को मानसिक रूप से तनाव दिया गया, जिससे वह अपना आपा खो बैठे और यह घटना हुई। उन्होंने कहा कि, चौरासी विधानसभा उपचुनाव के समय उन्हें भी ऐसी स्थिति का सामना करना पड़ा था।
राजकुमार रोत बोले, चौरासी उपचुनाव (Chorasi Assembly By Election 2024) में जब पूरी सरकारी मशीनरी …चुनाव को प्रभावित करने में लगी थी, लेकिन उन्होंने संयम नहीं खोया। वही, नरेश मीणा अपना धैर्य खो बैठे और अब उनके पुराने मामलो को सामने ला कर उनकी जमानत रोकी जा रही हैं। अगर इस तरह चलता रहा तो कोई भी उपचुनाव नहीं लड़ सकेगा और सारी सीटें सीधे सरकार के पास चली जाएंगी।
राजकुमार रोत ने आगे कहा कि, नरेश मीणा ने जो किया, वे उसका समर्थन नहीं करते हैं, लेकिन जो पुलिस ने कार्यवाही की वो भी सही नहीं थी। उन्होंने आरोप लगते हुए कहा कि, जब नरेश मीणा ने थप्पड़ मारा, तब पुलिस को उसी दिन गिरफ्तार कर लेना चाहिए था, पर ऐसा नहीं हुआ। इसके वजाय पुलिस ने तब कार्यवाही की जब रात के समय लोग धरना प्रदर्शन पर बैठे थे और खाना बना रहे थे। तब उनकी गाड़ियों को जलाया गया। उन्होंने कहा की धरने पर बैठा इंसान अपनी गाड़ी को क्यों ही जलाएगा। इस मामले को लेकर कई लोगो के बयान आये हैं, जिसमे पुलिस पर क्रूरता का आरोप लगाया गया था।
सांसद ने जयपुर में बीते दिनों तेजाजी की मूर्ति तोड़े जाने की घटना पर भी प्रतिक्रिया दी। रोत ने कहा, ऐसा करने वाले समाज विरोधी व्यक्ति को सजा मिलनी चाहिए। ऐसे विचार वाले व्यक्ति समाज में क्यों रह रहे हैं? लोगों की आस्था को ठेस पहुंचाने वाले लोगों पर सख्ती होनी चाहिए।