जयपुर. राजस्थान के लिए गुरुवार को हाईकोर्ट ने एक फैसला सुनाकर दिन को ऐतिहासिक बना दिया। हाईकोर्ट ने शादी की उम्र हुए बगैर बालिगों को लिव इन में रहने का अधिकार दे दिया। दो बालिग अपनी मर्जी से लिव-इन रिलेशनशिप में रह सकते हैं।
हाईकोर्ट ने साफ किया है जरूरी नहीं है कि उनकी शादी की उम्र हो गई हो। अदालत ने संविधान के अनुच्छेद 21 का हवाला देते हुए कहा कि संविधान जीवन और व्यक्तिगत स्वतंत्रता के अधिकार की गारंटी देता है और इन अधिकारों पर कोई भी खतरा इनका उल्लंघन माना जाएगा।
मामला क्या है
कोटा की 18 साल की युवती और 19 साल के युवक ने कोर्ट में सुरक्षा की मांग करते हुए याचिका दायर की थी। याचिका में उन्होंने बताया कि वे दोनों लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे हैं। उन्होंने 27 अक्टूबर 2025 को लिव-इन रिलेशनशिप का एग्रीमेंट भी बनाया था।
युवक-युवती ने आरोप लगाया कि उनके परिवार वाले उनके इस फैसले से नाराज हैं। उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। उन्होंने कोटा के कुन्हाड़ी थाने में पुलिस से भी सुरक्षा की गुहार लगाई थी, लेकिन पुलिस ने उनके प्रार्थना पत्र पर कोई कार्रवाई नहीं की।
सरकार की दलील-
शादी योग्य नहीं तो लिव-इन की अनुमति नहीं’ मामले में सरकार की ओर से दलील पेश करते हुए कहा- युवक अभी 21 साल का नहीं हुआ है, इसलिए वह शादी करने के योग्य नहीं है।
सरकार ने तर्क दिया कि शादी के योग्य न होने के कारण उन्हें लिव-इन रिलेशनशिप की अनुमति भी नहीं मिलनी चाहिए।
हाईकोर्ट ने कहा-
राज्य का यह संवैधानिक दायित्व है कि वह हर नागरिक के जीवन और स्वतंत्रता की रक्षा करे।
राजस्थान हाईकोर्ट ने पुलिस को निर्देश दिए हैं कि वह युवक-युवती के प्रार्थना पत्र पर कानून के अनुसार निर्णय लें। साथ ही खतरे की आशंकाओं का विश्लेषण करने के बाद यदि आवश्यक हो तो सुरक्षा प्रदान करने के संबंध में फैसला लें।