राजस्थान के मुख्यमंत्री Bhajanlal Sharma ने गलत काम करने वालों को कानूनन सजा दिलाने के संकल्प को दोहराते हुए दो टूक कहा है कि गडबड़ करने वाला कितना भी बड़ा अधिकारी या और कोई हो, किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। भाजपा की सरकार युवाओं के सपनों को निखारने के लिए बनी है, उन्हें किसी कीमत पर ध्वस्त नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि गरीब और मध्यम वर्ग के परिवार बच्चों की पढ़ाई के लिए कर्ज लेकर मेहनत करते हैं। जब ऐसे परिवारों के बच्चों के साथ भर्ती परीक्षाओं में धोखाधड़ी होती है तो सिर्फ छात्र ही नहीं, उनके माता-पिता भी टूट जाते हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि मेहनती और गरीब परिवारों के बच्चों को यह तक पता नहीं चलता था कि ओएमआर शीट में भी गड़बड़ी कर दी जाती है। जिसने भी युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ किया है, वह चाहे कितना ही बड़ा अधिकारी हो या नेता, उसे सजा जरूर मिलेगी। विपक्ष चाहे जैसे बयान दे, लेकिन सच्चाई सामने आएगी। मुख्यमंत्री शर्मा ने राजस्थान में भर्ती परीक्षाओं में लगातार सामने आ रहे धांधली और पेपर लीक मामलों को लेकर यह कहा।
जांच में विपक्ष बेपर्दा हो जाएगा
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा- विपक्षी नेता भले ही यह दावा करें कि उनके समय में कोई गड़बड़ी नहीं हुई, लेकिन जांच में सब कुछ साफ हो जाएगा कि कब, कैसे और किसके संरक्षण में गड़बड़ियां हुईं। गलत करने वालों को हर हाल में इसका खमियाजा भुगतना पड़ेगा। पूर्व सरकार के कार्यकाल में लगातार पेपर लीक होते रहे और अब उसी दौर से जुड़े लोग पकड़े जा रहे हैं। युवाओं के सपनों को रौंदने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। चाहे वह कितना ही बड़ा नेता या अधिकारी क्यों न हो। उन्होंने कहा- पेपर लीक और भर्ती परीक्षाओं में गड़बड़ी करने वाले लगातार पकड़े जा रहे हैं। कार्रवाई जारी रहेगी।