Arjun Ram Meghwal: केंद्रीय मंत्री अर्जुनलाल मेघवाल का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वह कहते नजर आ रहे हैं कि मीरा बाईसा के पति कुंवर भोजराज जी की मृत्यु खानवा युद्ध में हुई थी. उनका दावा था कि विवाह के एक साल बाद भोजराज जी की मृत्यु हो गई थी. मीरा बाईसा का देवर उनसे विवाह करना चाहता था. अब उनके इस वायरल वीडियो को देख लोगो ने विरोध करना शुरू कर दिया है.
मीराबाई को लेकर दिए गए विवादित बयान के लिए केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने उनके बयान का विवाद होते देख गुरुवार रात माफी मांग ली. उन्होंने एक्स पर वीडियो शेयर करते हुए कहा, ‘भारतीय भक्ति परंपरा में मां मीरा का स्थान भक्त शिरोमणि का है. उन्होंने कृष्ण भक्ति के जरिए पूरे देश में जनमानस के बीच भक्ति भाव का संचार किया है. मेरा जीवन बचपन से ही मीरा के आदर्शों से प्रेरित रहा है. मैं अपने कार्यक्रमों में लगातार उनके भजनों को गाता हूं. उनके व्यक्तितव से मुझे बहुत प्रेरणा मिली है. भक्तिभाव में मां मीरा साधना के शिखर पर वीराजमान हैं. उनके प्रति मेरे मन में अपार श्रद्धा और आस्था है. मैं सपने में भी मीरा का अपमान करने के बारे में नहीं सोच सकता हूं. अगर मेरे किन्ही शब्दों से मां मीरा के प्रति भक्ति व श्रद्धा भाव रखने वाले लोगों को किसी भी प्रकार से ठेस पहुंची है तो मैं इस पर खेद व्यक्त करते हुए माफी मांगता हूं.’