तीन साल के इंतजार के बाद साउथ सुपर स्टार राम चरण की मुख्य भूमिका में सिल्वर स्क्रीन पर वापसी होने जा रही है। वह फिल्म गेम चेंजर (Game Changer) से वापसी कर रहे है। यह फिल्म 10 जनवरी, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। लेकिन रिलीज़ से पहले ही फिल्म को लेकर एक बड़ी घोषणा हुई है।
दुनियाभर में छपड़फाड़ कमाई कर रही ‘पुष्पा 2’ के डायरेक्टर सुकुमार ने राम चरण की आगामी फिल्म गेम चेंजर (Game Changer) के बारे में कहा कि उन्हें पक्का नेशनल अवॉर्ड (National Award) मिलेगा। इस फिल्म में राम चरण ने बेहद ही शानदार एक्टिंग की है।
हाल ही में सुकुमार अपनी फिल्म ‘पुष्पा 2’ के प्रमोशन के लिए डैलस पहुंचे थे। न्यूज 18 की एक रिपोर्ट के मुताबकि, उन्होंने कहा “मैं आपको एक सीक्रेट बताता हूं। मैंने चिरंजीवी सर के साथ यह फिल्म देख ली है। इसलिए मैं आपको पहला रिव्यू देना चाहता हूं। पहला हाफ शानदार है, इंटरवल ब्लॉकबस्टर है। मेरा यकीन करिए। सेकंड हाफ में फ्लैशबैक ने मेरे रोंगटे खड़े कर दिए थे। यह अद्भुत था। मुझे यह उतना ही पसंद आया जितना शंकर की जेंटलमैन और भारतीय।”
‘पुष्पा 2’ के डायरेक्टर सुकुमार की तरफ से ऐसा रिव्यू मिलने के साथ फैंस फिल्म का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है। शायद यह फिल्म भी 500 करोड़ से ज्यादा कारोबार कर सकती है।