Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी, कांग्रेस ,आप और AIMIM में आरोप प्रत्यारोप का दौर मुसलसल जारी है। सभी ही पार्टी के नेता कभी एक दूसरे को पत्र लिखते दिखाई दे रहे है, तो कभी एक दूसरे को नसीहत दे रहे है, और अब इन सभी के बीच बीजेपी के नेताओं ने केजरीवाल को गिरगिट करार दे दिया है। दरसअल , नए साल के पहले ही दिन यानि 1 जनवरी को दिल्ली में बीजेपी की प्रेस कांफ्रेंस हुई। जिसमे बीजेपी नेता शाजिया इल्मी ने पूर्व मुख्यमंत्री और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल पर गिरगिट की तरह रंग बदलने का इल्जाम लगाया।
बीजेपी नेता बोली केजरीवाल है हमारे सुल्तान साहब
शाजिया इल्मी प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बोली देखिए हमारे सुल्तान साहब जो है शीशमहल के कई नाम है उनके नटवरलाल है लेकिन वो ऐसे गिरगिट है जो रंग बदलने में माहिर है और इस गिरगिट के बदलते रंग कभी नीला , पीला कभी हारा तो बहुत कुछ हो रहा है मुझे लगता है जब हालत ऐसे हो जाए और पानी सर से ऊपर चला जाए तो केजरीवाल कहते है बस रायता फैलाओ इतनी गंदगी कर दो की कुछ भी लॉजिक तर्क दही का न बचे
ये भी पढ़े:केजरीवाल ने शुरू की चिट्ठी पॉलिटिक्स!
“केजरीवाल जो कहते हैं उसे पूरा नहीं करते”
वही बीजेपी नेता सुधांशु त्रिवेदी बोले देश ने 2024 में एक विचित्र संवैधानिक उदाहरण भी देखा। जब जेल में रहकर एक मुख्यमंत्री ने सरकार चलाई । केजरीवाल से पहले भी कई मुख्यमंत्री जेल गए यह तक लालू प्रसाद यादव ने भी इतनी मर्यादा रखी थी कि पद छोड़ दिया था। 2024 में एक ऐसे विस्मयकारी और विचित्र उदाहरण देखने को मिला कि जेल जाने के बाद भी केजरीवाल ने सीएम पद नहीं छोड़ा। केजरीवाल की विचित्रता इतनी विस्मयकारी है समझना मुश्किल है। हम याद दिलाना चाहते हैं कि आम आदमी पार्टी नई राजनीति के विचार के साथ आई थी। आज सबसे बड़ी चुनौती विश्वसनीयता का संकट है। आम जनता के अंदर विचार है कि केजरीवाल जो कहते हैं उसे पूरा नहीं करते। उन्होंने कहा था कि लटकते हुए तार से मुक्त कर देंगे। 10 साल से ज्यादा समय तक रहने के बाद भी लटकते तारों की परेशानी को केजरीवाल सुलझा नहीं पाए और उनके संपर्क में आने से लोगों अपनी जान से जा रहे है।