Los Angeles: अमेरिका के शहर लॉस एंजेलिस जिसे हॉलीवुड की राजधानी भी कहा जाता हैं अब ये शहर आग की लपटों में घिरा गया है, कई बड़े एक्टर्स, सिंगर्स और कई लोग शहर छोड़ा कर चले गए है. इस आगजनी में कई लोगो की जान जा चुकी है बता दे पिछले 24 घंटो में कैलिफोर्निया के लॉस एंजेलिस और ग्रेटर लॉस एंजेलिस इलाको से 70,000 से ज्यादा लोगो को सेफ जगहों पर ले जाया गया है।
जंगल से रिहायशी इलाको में पुहंची आग
अमेरिका के जंगलो में लगी ये आग अब आहिस्ता आहिस्ता रिहायशी इलाको तक पहुंच गई है. बता दे की अमेरिका के जंगलो में आग पहली बार नहीं लगी है लेकिन हां इस बार अमेरिका अपने इतिहास की सबसे बड़ी आग का सामना कर रह है, हलाँकि इसे पहले भी अमेरिका में कई बार ऐसी आग लगी है जो कई दिनों तक नहीं थमी, लेकिन आखिर अमेरिका में इतनी आग लगाती क्यों है?
ये भी पढ़े:
आखिर अमेरिका में बार-बार क्यों लगाती है आग?
बता डी अमेरिका के जंगलो में आग लगने के सबसे बड़ी वजह है क्लाइमेट चेंज, क्लाइमेट चेंज की वजह से जंगलो में गर्मी बढ़ती है और नमी कम होती है और गर्मी बढ़ने के वजह से सूखे पत्तो में आग सबसे पहले लगती है और फिर आहिस्ता आहिस्ता आग जंगल के बड़े हिस्से में फेल जाती है।