Delhi Election 2025; नए साल की शुरुआत में होने वाले दिल्ली विधासनभा चुनाव पर हर किसी की नज़रे बनी हुई है ऐसे में पिछले कुछ दिनों से ऐसी खबरें सामने आई कि आम आदमी पार्टी और कांग्रेस दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए गठबंधन कर सकते हैं। और इन खबरों के तेजी से फैलने की वजह ये भी थी की कांग्रेस और आप पहले भी मिलकर सरकार बना चुके हैं, लेकिन दिल्ली के पूर्व मुख़्यमंत्री और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आज सुबह ही करीब 9 :30 बजे सोशल मीडिया प्लैटफ़ॉर्म एक्स पर ये जानकारी दी की आप अकेले ही चुनावी मैदान में उतरेगी केजरीवाल ने एक्स पर लिखा “आम आदमी पार्टी दिल्ली में यह चुनाव अपने दम पर लड़ेगी। कांग्रेस के साथ गठबंधन की कोई संभावना नहीं है ” अब केजरीवाल के इस बयान के बाद ये कहा जा रहा है की केजरीवाल के इस ऐलान के पीछे आप की बड़ी रणनीति है।
दरअसल, कल रात दिल्ली में शरद पवार के घर इंडिया गठबंधन के कई नेताओं की बैठक हुई थी। इस बैठक का एजेंडा कही न कही इंडिया गठबंधन के नेता का इंतखाब करना था । इस बैठक में आप के नेता भी शामिल हुए थे।अब आपको बताते है इससे पहले का घटनाक्रम शरद पवार, अखिलेश यादव और आप के नेता इंडिया गठबंधन के नेता के तौर पर ममता बनर्जी के नाम का समर्थन कर चुके हैं। इसके ठीक बाद ही केजरीवाल ने दिल्ली में अकेले लड़ने का ऐलान कर दिया है। यानी पार्टी किसी भी तरह से राहुल गांधी या कांग्रेस से कोई रिश्ता दिखाना नहीं चाहती है।
शरद पवार के घर हुई इंडिया गठबंधन की मीटिंग के अब आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस के साथ साथ राहुल गांधी से भी दूरी बनाने की कोशिश की है। यानी इंडिया गठबंधन के नेता के तौर पर आप पूरी तरह से ममता बनर्जी का समर्थन करती नज़र आ रही है ।