Delhi Election 2025; दिल्ली विधानसभा चुनाव में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM भी अपनी किस्मत आजमाती नज़र आ रही है। जानकारी के मुताबिक पार्टी की ओर से कहा गया है की दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों में से काम से काम 10 सीटों पर AIMIM उम्मीदवार उतारेगी। जिनमें 8 सीटें मुस्लिम आबादी वाली है। पार्टी ने मुस्तफाबाद सीट से पहले ही उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर दिया है। यह से दिल्ली दंगो के आरोपी ताहिर हुसैन को चुनावी मैदान में उतारा गया है, तो वही अब खबरे आ रही है की पार्टी एक और आरोपी को भी चुनावी टिकट दे सकती है।
इस खबर को हवा मिली AIMIM के दिल्ली प्रमुख शोएब जमाई की दिल्ली दंगो के आरोपी शाहरुख पठान के परिवार से हुई मुलाकात से, जिसकी जानकारी खुद शोएब ने एक्स पर पोस्ट कर दी शोएब जमाई ने लिखा पिछले दिनों जेल में बंद शाहरुख पठान के घर पर उनकी मां से मेरी मुलाकात हुई। दिल्ली मजलिस (AIMIM) का एक डेलिगेशन उनके परिवार से मुलाकात करके उनके हालात और कानूनी सहायता के सिलसिले में बातचीत की है। दिल्ली में इंसाफ की मुहीम में हमारा यह छोटा सा कदम कई परिवारों को हौसला देगा, जिनके बच्चे बिना ट्रायल के सालों से जेल में बंद है। सुप्रीम कोर्ट के अनुसार जमानत उन कैदियों का अधिकार है जिनके मामले लंबित हैं।उनकी मां का कहना है कि अरविंद केजरीवाल के इशारे पर ही उनके बेटे पर केस दर्ज किया गया और यह बात वह भूल नहीं सकेंगे।
शाहरुख़ पर तमाम समूहों के बिच नफरत , दुश्मनी को बढ़ावा देने , दंगा करवाने सहित कई अपराधों का इल्जाम है। शाहरुख़ की एक तस्वीर भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी, जिसमें वो पुलिस हेड कांस्टेबल दीपक दहिया पर पिस्तौल ताने नज़र आ रहे थे ,साथ ही पठान पर रोहित शुक्ला नाम के एक शक्स की हत्या करने की कोशिश का भी आरोप है। ऐसे में इस वक़्त शाहरुख़ तिहाड़ जेल में बंद है। बताते चले ये तमाम इल्जाम शाहरुख पठान पर साल 2020 फरवरी में नागरिकता संशोधन कानून CAA को लेकर हुए दंगे के दौरान लगे थे ,जिसमे करीब 53 लोगों ने अपनी जान गवाई थी।