Delhi Election 2025: इस वक़्त हर शक्स की नज़र दिल्ली विधानसभा चुनाव पर है, फरवरी में दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर चुनाव होने है, ऐसे में सभी पार्टियां चाहे वो आप हो कांग्रेस , बीजेपी हो या AIMIM जनता से कई तरह के वादे कर रही है। पूरी तरह से चुनाव प्रचार में जुटी है। तो वही दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल हर दिन जनता को लुभाने के लिए एक नई योजना लेकर सामने आ जाते है।
केजरीवाल ने फिर किया बड़ा ऐलान
ऐसे में केजरीवाल आज यानि शनिवार को फिर एक बड़ा ऐलान करते हुए बोले, “लगभग 12 लाख से ज्यादा परिवारों के पानी के बिल दिल्ली में जीरो आते है, लेकिन जब मैं जेल गया तो इन लोगों ने पता नहीं पीछे से क्या किया कुछ तो गड़बड़ की कि, लोगो के हजारों हजारों लाखों लाखों रुपये के पानी के बिल आने लगे। हमारे दिल्ली के लोग पानी के बिल को लेकर त्रस्त है। हमारे दिल्ली के लोग किसी भी चीज़ को लेकर परेशान हो दुखी हो, ये हम कभी बर्दाशत नहीं कर सकते। आज में औपचारिक रूप से ऐलान करता हो की, जिन लोगो को लगता है कि हमारे पानी के बिल गलत आते है। उन लोगों को बिल भरने की कोई जरुरत नहीं है। वो इंतज़ार करे। आप की सरकार आने के बाद हम उनके बिल माफ करा देंगे। ये मेरा सब लोगों से वादा है। मेरी गारंटी है। तो आप लोगों को चिंतित होने की ज़रुरत नहीं है।
ये भी पढ़े:दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने जारी की अपनी पहली लिस्ट
केजरीवाल की योजनाएं
बताते चले इससे पहले भी केजरीवाल महिला सम्मान योजना, संजीवनी योजना, डॉ. भीमराव अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना और पुजारी ग्रंथि योजना का ऐलान कर चुके है।