Prem Chand Bairwa: भजनलाल सरकार ने हालही में 9 जिलों और 3 संभागो को कर दिया है, जिसे लेकर कांग्रेस ने आरोप लगाया है की जिले निरस्त करने में सीएम भजनलाल ने डिप्टी सीएम को निपटा दिया।खुदका डीग जिला तो बचा लिया और दूदू को निरस्त करके डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा को क्षेत्र में जाने लायक नहीं छोड़ा। अब कांग्रेस के इस आरोप का जवाब देते हुए भाजपा के प्रदेश प्रभारी राधा मोहन दास अग्रवाल बोले की दूदू जिले को निरस्त करने पर प्रेमचंद बैरवा ही सबसे ज्यादा खुश हुए है दरअसल, राधा मोहन दस अग्रवाल ने एक न्यूज़ एजेंसी को दिए गए इंटरव्यू में ये दावा किया और बोले की प्रेम चंद बैरवा केवल दूदू के विधायक नहीं है, वो पुरे प्रदेश के डिप्टी सीएम है।
ये भी पढ़े: जिले रद्द को लेकर, सीकर में बने कर्फ्यू जैसे हालात
प्रेमचंद बैरवा अब दूदू की जनता को कैसे मुंह दिखाएंगे- डोटासरा
दरसअल, ये जिले और संभाग निरस्त करने के बाद अशोका गहलोत ने कहा था की अगर दूरी का पैमाना देखकर जिले निरस्त क्यों नहीं किया, डीग तो भरतपुर से महज 38 किलोमीटर दूर है। गहलोत ने ये भी कहा था की भजनलाल ने अपने डीग को तो बचा लिया और उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा के दूदू को खत्म कर दिया, वही गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा था की प्रेमचंद बैरवा अब दूदू की जनता को कैसे मुंह दिखाएंगे, भजनलाल शर्मा ने उन्हें निपटा दिया।