Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल ने एक खेल शुरू कर दिया है। वो है चिट्ठी लिखने का खेल, हाल ही में गृह मंत्री अमित शाह के बयान के बाद पूर्व मुख्यमंत्री और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने चंद्रबाबू नायडू और नितीश कुमार को चिट्ठी लिखी थी। ऐसे में अब केजरीवाल ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत को एक चिट्ठी लिखी है।
केजरीवाल ने आरएसएस प्रमुख से किए सवाल
केजरीवाल ने चिट्ठी में भागवत से बीजेपी को लेकर कई तीखें सवाल किए है केजरीवाल ने लिखा “मीडिया में ख़बरें चल रहीं हैं कि RSS दिल्ली चुनावों में बीजेपी के लिए वोट माँगेगी। क्या ये सही है? इसके पहले लोग आपसे जानना चाहते हैं कि पिछले दिनों बीजेपी ने जो गलत हरकतें की हैं, क्या RSS उनका समर्थन करती है?1. बीजेपी के नेता खुलकर पैसे बाँटकर वोट खरीद रहे हैं। क्या RSS वोट खरीदने का समर्थन करती है? 2. बड़े स्तर पर गरीब, दलित, पूर्वांचली और झुग्गी में रहने वालो के वोट कटवाने का प्रयास किया जा रहा है जबकि ये लोग कई कई सालों से यहाँ रह रहे हैं। क्या RSS को लगता है कि ऐसा करना भारतीय जनतंत्र के लिए सही है? क्या आरएसएस को नहीं लगता कि बीजेपी इस तरह भारतीय जनतंत्र को कमजोर कर रही है?” अब केजररीवाल की इस चिट्ठी के बाद ये कहा जा रहा है कि क्या केजरीवाल को डर है की अगर आरएसएस बीजेपी के हक़ में वोट मांगेगी तो उनकी पार्टी का दुबरा सत्ता में लौटना मुश्किल हो जाएगा।
ये भी पढ़े:bhayaji.com/…/delhi-election-2025-kejriwal-made-a-big-announcement-gave-a-gift-to-this-section
बीजेपी नेता ने केजरीवाल को दी नसीहत
अब जब केजरीवाल ने बीजेपी को निशाने पर लिया तो बीजेपी कैसे पीछे रहती बीजेपी की ओर से वीरेंद्र सचदेवा ने भी एक पत्र लिख केजरीवाल को नसीहत दी है सचदेवा ने लिखा “आपको नए साल की शुभकामनाएँ। आपके स्वस्थ और दीर्घायु जीवन की मंगलकामना करता है। हम सभी बचपन से ही, नव वर्ष के दिन में बुरी आदतों को छोड़ने और अच्छे एवं कुछ नए कार्य करने का संकल्प लेते हैं। आज नव वर्ष 2025 के पहले दिन आप भी झूठ बोलने की, छल कपट करने की अपनी गलत आदतें छोड़ कर खुद में सार्थक परिवर्तन लायेंगे ऐसी सभी दिल्ली वाले आशा रखते हैं। मेरे आग्रह पर आप कम से कम यह पाँच संकल्प इस वर्ष जरूर लें। 1. मुझे विश्वास है कि आप अब कभी भी अपने बच्चों की झूठी कसम नहीं खाएँगे। 2. केजरीवाल जी आप दिल्ली की महिलाओं, बुजुर्गों और धार्मिक जनों की भावनाओं से झूठे वादे करके जो खिलवाड़ कर रहे है उसे बंद करेंगे। 3. आप दिल्ली में शराब को प्रोत्साहन देने के लिए दिल्ली वालों से माफी मांगेंगे। 4. यमुना मैया की सफाई पर झूठे आश्वासनों और सफाई के नाम पर किए भ्रष्टाचार के अक्षम्य अपराध के लिए आप सार्वजनिक तौर पर क्षमा माँगेंगे। 5. आप राजनीतिक स्वार्थ के लिए देश विरोधी ताकतों से मिलना और चंदा ना लेने का संकल्प लेंगे। आशा करता हूं की आप मेरे इन सुझावों को अपना कर झूठ एवं छल कपट से दूरी बना कर स्वंय के जीवन में सार्थक सुधार लायेंगे।ईश्वर आपको सुमार्ग पर चलने की शक्ति दें”