Waqf bill 2025 : बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठोड ने वक्फ संशोधन बिल पर कहा कि मुस्लिम समाज के अधिकतर लोग इस बिल से खुश हैं, क्योंकि इस बिल को गरीब मुसलमानो के पक्ष में बनाया गया हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि पूरे देश में वक्फ संशोधन बिल का स्वागत हो रहा हैं। इस बिल से किसी को नुक्सान नहीं पहुंचेगा और इसमें वर्तमान वक्फ संपत्तियों की सुरक्षा का भी प्रावधान है। राठौड़ ने इस बिल को मौजूदा समय की जरूरत बताया।
उन्होंने अपनी चिंता ज़ाहिर करते हुए है कि , ” वक्फ की सम्पतियाँ , जो अल्लाह को समर्पित है, वो कुछ प्रभावशाली लोगो के हाथों में हैं। उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि ऐसी सम्पतियों पर बाहुबली या मठाधीशों अधिकार क्यों है ? जबकी मुस्लिम समाज को इसका कोई लाभ नहीं मिल रहा हैं। इन सम्पतियों से होने वाली आय का कुछ लोग अपने निजी फायदे उठा रहे हैं। जबकि इसका सही उपयोग गरीब मुसलमानो की सेवा और भलाई के लिए किया जाना चाहिए , न की सिर्फ कुछ ख़ास लोगो के लिए।
राठौड़ ने मौजूदा कानूनी ढांचे पर भी सवालमुतते हुए कहा कि ” ऐसा -कैसा कानून हो सकता हो सकता हैं जो बिना किसी आधार पर किसी की भी सम्पन्ति को मनमाने तरीके से वक्फ की सम्पति घोषित कर उसे हड़प ले। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ,” यह सही नहीं हैं , ईश्वर किसी की सम्पति नहीं छीनना चाहता हैं। जिनका कुल क्षेत्रफल 37.39 लाख एकड़ है। इन बोर्डों में पारदर्शिता, उचित प्रबंधन और आय सृजन की कमी है।
रथोड़े ने आगे कहा कि “डिजिटलीकरण और जियो-टैगिंग की मदद से पारदर्शिता बढ़ेगी। इससे वक्फ सम्पतियों का उपयोग सही से हो सकता हैं। इससे हर साल 12,000 करोड़ रूपये से ज़्यदा की आय हो सकती हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि अगर वक्फ बोर्ड की संपत्तियों का सही इस्तेमाल किया जाए, तो इससे न सिर्फ मुस्लिम समुदाय की स्थिति सुधर सकती है, बल्कि देश की प्रगति में भी योगदान मिल सकता है।