Navi Mumbai News: नवी मुंबई के एपीएमसी मार्केट में पूर्वी अफ्रीकी देश मलावी से आम की खेप पहुंची है। बाजार में आम की पहली खेप आने से आम प्रेमियों में उत्साह देखा जा रहा है। व्यापारियों के अनुसार, मलावी आम की एक पेटी का दाम 3 से 5 हजार रुपये तक है और बाजार में इसकी बड़ी मांग है।
फिलहाल, देशी हापुस आम बाजार में नहीं आया है, जिसके चलते मलावी आम ने खवैयों का दिल जीत लिया है। मलावी आम की आवक दिसंबर तक जारी रहने की उम्मीद है, जिससे आम के शौकीनों को स्वाद का आनंद मिलता रहेगा। भायाजी से बात करते हुए आम विक्रेता ने कहा, “मलावी का आम स्वाद में बेहतरीन है, और इसे अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। देशी हापुस के आने तक यह आम बाजार पर राज करेगा। ग्राहक इसे खूब पसंद कर रहे हैं।”