sunny deol:भारी आवाज,दमदार डायलॉग और गुंडों की जमकर पिटाई फैंस के दिलों में सनी देओल की ऐसी ही छवि बनी हुई है। और इसके साथ-साथ अपनी तगड़ी बॉडी के जरिए भी फैंस का दिल जीता है। पर यह बार आपको हैरान कर देगी कि 42 साल पहले सनी अपनी फिटनेस को मेंटेन रखने के लिए लंदन से दूध मंगाकर पीया करते थे
सनी देओल का फिल्मी करियर आज 42 सालों के बाद भी चमक दमक रहा है उनकी अभिनय की पारी 1983 शुरू थी पर वो आज भी लोंगो का दिल जीत रही है। इस दिनों सनी देओल ‘जाट’ मूवी को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। जाट मूवी के जरिए सनी एक बार फिर से मार-धाड़ और एक्शन करते हुए नजर आएंगे।
सनी की पहचान एक एक्शन हीरो के रूप में ज्यादा रही है। सनी देओल की रौबदार आवाज, दमदार डायलॉग और गुंडों की जमकर पिटाई ये छवि दर्शकों के दिलों में बसी हुई है। सनी ने अपनी तगड़ी बॉडी के जरिए भी फैंस का दिल जीता है। सनी देओल ने बॉलीवुड में कदम रखते ही अपनी फिटनेस से भी दर्शकों को मुरीद बना लिया था। लेकिन आपको ये जानकर हैरानी होगी कि उन दिनों सनी देओल फिटनेस को बरकरार रखने के लिए लंदन से दूध मंगाकर पीया करते थे
लंदन जाके बनाई थी तगड़ी बॉडी
सनी को लेकर ये खुलासा एक्टर विन्दु दारा सिंह ने किया था। सनी को अपनी डेब्यू फिल्म बेताब में एक्शन और रोमांटिक दोनों ही तरह के अवतार में नजर आना था। इस लिए एक्टर ने लंदन जाकर बॉडी बिल्डिंग की थी। और अच्छी खासी बॉडी बना ली थी। बिंदु ने कहा था कि सनी देओल ने लंदन में बहुत मसल्स बना लिए थे। सनी देओल ने मुझसे कहा था कि उनकी डेब्यू मूवी की शूटिंग दो से तीन महीने में शुरू होगी। इसके बाद विंदु ने सनी देओल से कहा था। कि ये लंदन के पनीर खाकर और दूध बनाई गई बॉडी है। लेकिन भारत जाते ही मसल्स कम हो जाएंगे। और इसी बात से सनी को चिंता में डाल दिया तह।
लंदन से दूध के डिब्बे मंगाए थे सनी ने
सनी, विंदु की बात से परेशानी में थे। पर उन्होंने इसके लिए एक तरकीब निकाल ली थी। जब सनी की डेब्यू मूवी की शूटिंग शुरू हुई तब एक बार सनी देओल, विंदु को एक कमरे में ले गए थे। और वहां दूध के डिब्बे रखे हुए थे। सनी देओल ने विंदु को बताया था कि ये दूध मैने लंदन से मंगवाया है।
डेब्यू फिल्म हुई थी हिट
सनी के साथ बेताब में एक्ट्रेस अमृता सिंह नजर आई थी। ये अमृता की भी डेब्यू मूवी थी। दोनों ने दर्शकों का दिल जीता और बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई। अब सनी की मूवी ‘जाट’ 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में आने जा रही है