Zaheer Khan Son name meaning: जहीर खान के घर से दिनों किलकारियों की खबर आ रही है। कि उनकी पत्नी ने एक बेटे को जन्म दिया है। इस बात के सामने आते ही सभी लोग उनको लगातार बधाइयां दे रहे हैं।इस बारे में सोशल मीडिया पर जहीर खान और सगारिका ने बताया है कि, उनके घर में एक बेटा आया है। परन्तु जैसे ही बेटे का नाम बताया तो इस बात को लेकर चर्चा होने लगी है। और सभी लोग इस नाम को लेकर अलग-अलग बातें कर रहे है।
क्या है बेटे का नाम
उन्होंने अपने बेटे का नाम फतेह सिंह खान रखा है। इसी बात को लेकर सागरिका ने इंस्टाग्राम पर लिखा, “प्यार, कृतज्ञता और दिव्य आशीर्वाद के साथ हम अपने छोटे अनमोल बेटे फतेहसिंह खान का स्वागत करते है।
क्या मतलब हैं जहीर खान के बेटे का
इनके बेटे का नाम नहीं तो हिंदू लग रहा और ना ही मुस्लिम। इस नाम के सामने आते ही लोग परेशान है की आखिर इस नाम का अर्थ क्या है। ओन्लीमायहेल्थ के अनुसार, “फतेह सिंह नाम दो शब्दों, “फतेह” और “सिंह” से मिलकर बना है। सब लोग जानते है कि फतेह का अर्थ जीत होता और सिंह का अर्थ शेर होता है। लेकिन इस पुरे नाम का मतलब हिंदी में मतलब “विजयी शेर” होगा। आगे देखते है कि इस नाम से जहीर खान को किस तरह की ट्रोलिंग का सामना करना पड़ता है।
क्या कमेंट्स कर रहे है लोग
जहीर खान और सगारिका ने जब से अपने बेटे के जन्म का ऐलान किया है तब से तो लोगो ने कमेंट्स की लाइन लगा दी है। एक एक ने लिखा, ”आप दोनों को बधाई और ढेर सारा प्यार।” एक ने लिखा, ”मुबारक हो बहुत बहुत।” एक ने लिखा, ”बल्ले बल्ले मुबारकां।” एक ने लिखा, ”क्या बात है खुश कर दिया।” इसके साथ-साथ लोगो ने हार्ट और फायर इमोजी भी बेज रहे है।