Kangana Ranaut Hollywood Debut:बॉलीवुड की फैंस अभिनेत्री कंगना रनौत भी अब हॉलीवुड में कदम रखने वाली है। कंगना हॉरर ड्रामा ‘ब्लेस्ड बी द एविल’ में पहली बार मुख्य भूमिका निभाएंगी। कंगना रनौत के साथ में टीन वुल्फ, टायलर पोसी और हॉलीवुड आइकन सिल्वेस्टर स्टेलोन की बेटी स्कारलेट रोज स्टेलोन होंगी।
जल्दी होगी शूटिंग शुरू
मिडिया रिपोस के मुताबिक- यह फिल्म न्यूयॉर्क से बनने वाली है। निर्माताओं ने बताया है की टीम ने जानबूझकर अमेरिकी स्थानों को चुना है। ताकि वो ट्रम्प इंडस्ट्री टैरिफ से उत्पन्न किसी भी अनिश्चितता से बचा जा सके।
‘ब्लेस्ड बी द एविल’
इस फिल्म का निर्देशन अनुराग रुद्र कर रहे है। उन्होंने गाथा तिवारी लायंस मूवीज के अध्यक्ष व संस्थापक के साथ मिलकर इस फिल्म की स्क्रिप्ट लिखी है। यह एक साइकोलॉजिकल हॉरर है।
क्या है फिल्म की कहानी
मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह कहानी एक ईसाई कपल पर है। जो गर्भपात से गुजर रहा है। लेकिन वो नई शुरुआत की तलाश में, एक छोड़े हुए खेत को खरीद लेते है। जहां पर अँधेरा रहता है। फिर उनका सामना एक दुष्ट शक्ति से होता है।
फिल्म के निर्देशक अनुराग ने कहा- ‘ग्रामीण भारत में पैदा होने और अपना बचपन बिताने के कारण, मुझे ऐसी कहानियां सुनाई गईं जो मेरे दिमाग और दिल में बस गईं। यह लोककथा इतनी खास थी कि मुझे वास्तव में सभी कहानियों पर विश्वास था। मैं उन्हें सिनेमा की कला के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शित करना चाहता था।’
कंगना रनौत का किरदार
बॉलीवुड की फैंस अभिनेत्री कंगना रनौत ने अभी तक इस बारे में कुछ भी नहीं कहा है कंगना आखिरी बार ‘इमरजेंसी’ नजर आई थी। इस फिल्म से कंगना ने निर्देशन की शुरुआत की थी। इस फिल्म में कंगना रनौत भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका निभाई थी।