Kiara Advani flaunts her baby bump at the Met Gala:बॉलीवुड की फैंस अभिनेत्री कियारा आडवाणी ने मेट गाला 2025 से अपना डेब्यू कर लिया है। कियारा आडवाणी ने प्रेग्नेंसी के बाद पहली बार अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट किया है। लोग उनके बेबी बंप के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। जिसे दिखाने के लिए कियारा ने मेट गाला इंटरनेशनस प्लेटफॉर्म को चुना। कियारा मेट गाला में बेबी बंप यप्लॉन्ट करने वाली पहली भारतीय अभिनेत्री बन गई है।
पहले भी मेट गाला में बहुत हीरोइनों ने बेबी बंप फ्लॉन्ट किया है। लेकिन उसमें से कोई भी भारत की नहीं थी। लेकिन कियारा बेबी बंप यप्लॉन्ट करने वाली पहली भारतीय अभिनेत्री बन गई है। और मेट गाला के लिए बॉलीवुड से हुकुम का इक्का थीं।
गोल्डन कॉर्सेट, ब्लैक गाउन के साथ ट्रेल लुक में बार्बी डॉल बनी थी। और उनका ग्लो तो देखने लायक था। न केवल ड्रेस बल्कि कियारा का मेकअप, ज्वेलरी स्टाइल भी ऑन पाइंट था। लेकिन सबसे ज्यादा चर्चे तो उनकी प्रेगनेंसी ग्लो के हुए थे।
ब्लैक, व्हाइट और गोल्डन कलर के रॉयल गाउन में जब कियारा ने मेट गाला में एंट्री की तो हर कैमरा कियारा पर ही टिक गया। उनकी ड्रेस को नाम दिया गया था। ‘ब्रेवहार्ट्स’-जो महिलाओं की शक्ति, मातृत्व और बदलाव के नए चरण का प्रतीक था।
लेकिन इस लुक को और भी ज्यादा ख़ास तो ड्रेस का वो डिजाइन, जिसमें एक सोने की चेस्ट पर दो दिलों की आकृति थी- एक तरफ माँ का दिल और दूसरी तरफ बच्चे का दिल जिसे वो चेन जोड़ रही थी। यह चेन गर्भनाल का रूप ले रही थी। जिससे सभी लोग कियारा आडवाणी की तरफ आकर्षित हो रहे थे।