Nitanshi Goel red carpet at her Cannes debut:कान्स फिल्म फेस्टिवल फिल्म और फैशन की दुनिया का मेला है। कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में बॉलीबुड के बहुत सितारे अपने जलवा बिखेर रहे है। कान्स फिल्म फेस्टिवल के तीसरे दिन अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज के साथ नितांशी गोयल ने भी रेड कार्पेट पर अपना जलवा बिखेरा है।
कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 से नितांशी ने भी अपना डेब्यू किया है। पर शाहरुख खान के साथ साथ बॉलीबुड के बहुत सितारों ने अपना जलवा बिखेरा है। लेकिन सभी लोग नितांशी की तस्वीरों को देखकर बहुत ज्यादा हैरान है। किसी ने नहीं सोचा था, की नितांशी को कान्स फिल्म फेस्टिवल की और से इनवाइट आएगा।
नितांशी का ड्रेसिंग स्टाइल बहुत ही ज्यादा कमाल का लग रहा था। नितांशी ने ब्लैक कलर की बेहद सुन्दर ड्रेस पहनी थी। जिसमे वो किसी परी से काम नहीं लग रही थी। उन्होंने ने जमकर पोज दिए थे।
जैकलीन फर्नांडीज ने लूटी महफ़िल
कान्स फिल्म फेस्टिवल से अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज की तस्वीरें भी बहुत ज्यादा वायरल हो रही है। लेकिन सबसे ज्यादा तो हैरानी की बात यह है। की श्रीलंकन ब्यूटी को रेड सी फिल्म फेस्टिवल ने’वीमेन इन सिनेमा’ पहल के हिस्से के रूप में अवॉर्ड से सम्मानित किया है।
बॉलीबुड की फेमस अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज ने कान्स फिल्म फेस्टिवल की कुछ तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है। इस तस्वीरों में जैकलीन बेहद खूबसूरत लग रही थी। अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज ने व्हाइट कलर की ड्रेस पहन रखी थी। जिसमे वो बहुत ज्यादा कमाल की लग रही थी। लेकिन कान्स फिल्म फेस्टिवल में अनुपम खेर और शेखर कपूर भी नजर आए थे।
अनुपम खेर का कान्स फिल्म फेस्टिवल का लुक
कान्स फिल्म फेस्टिवल में अनुपम खेर का लुक तो बहुत ज्यादा अच्छा था। किसी ने सोचा था की वह आज भी इतने सुन्दर लगते है। उन्होंने रेड कार्पेट पर ब्लैक कलर का सूट पहना था। सीढ़ियों पर खड़े होकर हाथ हिलाते अनुपम खेर की तस्वीरों ने तो आग ही लगा रखी है। सभी लोग हैरान है की यह आज भी इतने सुन्दर लगते है। किसी ने नहीं सोचा था की अनुपम खेर भी कान्स फिल्म फेस्टिवल में नजर सकते है।