Pakistan Army Demands Madhuri Dixit:भारत ने मध्य रात्रि में पाकिस्तान के आतंकी इलाकों पर हमला करके लोगों को हैरान कर दिया है। भारत-पाकिस्तान के बीच जंग के हालत सालों से है। भारत के और पड़ोसी देशो के बिच बहुत बार युद्ध हो चुके है। लेकिन एक बार तो पाकिस्तान की डिमांड ने भारत को हैरान ही कर दिया था।
माधुरी दीक्षित दीवाने थे पाकिस्तानी
1999 में कारगिल का युद्ध हुआ था, जब पाकिस्तान बहुत मजबूत देश था। इस युद्ध को रोकने के लिए पाकिस्तानी सैनिक ने बहुत ही खतरनाक डिमांड रखी। एक पाकिस्तानी सैनिक ने चिल्लाते हुए कहा की हम कश्मीर छोड़ देंगे, लेकिन जब आप हमें माधुरी देंगे
माधुरी का आया रिएक्शन
लेकिन जब यह बात माधुरी तक पहुंची तो फेमस टीवी शो रेंडेवू विद सिमी गरेवाल में सिमी ने उनको इस घटना के बारे में उनसे कहा तो माधुरी दीक्षित सुनकर हंस पड़ीं। फिर माधुरी ने कहा-ये सुनकर मैं थोड़ा परेशान हो गई थी। उस समय में बहुत बड़ी उलझन में थी।
9 आतंकी ठिकानों को किया खत्म
कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकी हमला हुआ था। उसमे 26 मासूम लोगों को मौत के घाट उतारा था। जिसे भारतीयों में बहुत ज्यादा क्रोध उत्पन था। लेकिन फिर र एयर स्ट्राइक के जरिए 9 आतंकी ठिकानों को खत्म कर दिया गया है। मिडिया रिपोस से पता चला है की इसमें श्कर गैंग के बड़े दो आतंकी अब्दुल मलिक और मुदस्सिर ढेर गए है।
पाकिस्तानी सेलेब्स का आया रिएक्शन
पाकिस्तान में हुए इस हमले के कारण पाकिस्तानी नेता और एक्टर्स नाराज हैं। हानिया आमिर ने एक पोस्ट के माध्यम से अपनी नाराजगी जाहिर की। इन्होने बॉलीवुड में भी काम किया है। माहिरा खान ने तो ऑपरेशन सिंदूर की जमकर बुराइया की है। वही फवाद खान ने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाते हुए इस हमले की निंदा की।