Unemployment news; राजस्थान के बेरोजगार युवाओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है । राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने रीट2024, 27 फरवरी को कराने का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है, साथ ही राज्य सरकार ने 7 विभागों में 56,720 पदों पर भर्ती का ऐलान भी कर दिया है। राजस्थान में युवा लम्बे वक़्त से रीट भर्ती परीक्षा का इंतजार कर रहे थे । करीब 25 से 30 लाख युवा इस परीक्षा में भाग लेते हैं।रीट के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 16 दिसंबर से शुरू होगी और 15 जनवरी तक चलेगी।
रीट परीक्षा का आयोजन 27 फरवरी को दो पारियों में किया जाएगा। पहली पारी सुबह 10 बजे से 12:30 बजे तक होगी, दूसरी पारी दोपहर 3 बजे से 5:30 बजे तक होगी। बोर्ड ने साफ किया है कि आवेदकों की संख्या अगर ज्यादा हुई तो परीक्षा केंद्रों की उपलब्धता को देखते हुए परीक्षा का आयोजन आगे की तारीखों में भी रखा जा सकता है।
बता दे रीट लेवल वन के लिए 550 रुपये, रीट लेवल टू के लिए 550 रुपये और दोनों लेवल के लिए आवेदन करने पर 750 रुपये फीस रखी गई है रीट का आयोजन दो साल बाद हो रहा है। पिछली बार रीट के प्रमाण पत्र की वैधता अवधि आजीवन कर दी गई थी लेकिन 6.69 लाख अभ्यर्थी रीट की पात्रता प्राप्त नहीं कर पाए थे। इस बार बीएड-डीएलएड विद्यार्थियों को मिलाकर 10 से 12 लाख आवेदन हो सकते हैं।
बताते चले चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी चयन बोर्ड की भर्ती में 52453 पद हैं। जिसका ऑनलाइन आवेदन 21 मार्च से 19 अप्रैल तक किया जा सकेगा ।
प्रहरी चयन बोर्ड की भर्ती में 803 पद पर भर्ती निकली है जिसका आवेदन 24 दिसंबर से 22 जनवरी तक किया जा सकेगा ।
राजस्थान लोक सेवा आयोग ने वरिष्ठ अध्यापक भर्ती के कुल 2129 पदों पर भर्ती निकाली हैं। जिसके लिए आप 26 दिसंबर से 24 जनवरी तक आवेदन कर सकेंगे ।
वही राजस्थान लोक सेवा आयोग ने चिकित्सा सेवा में सहायक आचार्य के मल्टी स्पेशलिटी और सुपर स्पेशलिटी के कुल 329 पदों के लिए विज्ञप्ति जारी की है. जिसके लिए अभ्यर्थी 31 दिसंबर से 29 जनवरी 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
राजस्थान वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी भर्ती के लिए 14 पदों पर भर्ती निकली है जिसका आवेदन 19 दिसंबर से 17 जनवरी तक ऑनलाइन किया जा सकेगा ।
ऊर्जा विभाग में 487 पदों के लिए भर्ती निकली है जिसका आवेदन से जुड़ी जानकारी अगले महीने तक जारी होगी वही RCDF में 505 पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसकी आवेदन से जुड़ी प्रक्रिया अगले महीने शुरू होगी।