Daag Dhabbe kaise dur kare : कुछ लोग अपने स्किन केयर रूटीन में विटामिन ई कैप्सूल का ऑयल शामिल करते हैं। यह ऑयल स्किन के लिए बहुत असरदार होता हैं। इससे स्किन मॉइस्चराइजर मिलता हैं। जिससे स्किन को नमी मिलती हैं और स्किन मुलायम होती हैं। वही मुंहासों और दाग-धब्बों को कम करने में भी काफी असरदार हैं। दाग धब्बों से चेह्कर की खूबसूरती छुप जाती हैं। अगर आप भी इस प्रॉब्लम से परेशान हैं तो आप विटामिन ई कैप्सूल का उपयोग ले सकते हैं। तो जाने आप किस तरह इसका इस्तेमाल करके अपने दाग धब्बो को गायब कर सकते हैं।
कैसे असरदार है विटामिन-ई कैप्सूल?
विटामिन-ई कैप्सूल में एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं। जिससे आपकी स्किन फ्री रेडिकल्स से होने वाले नुकसान बचती हैं। विटामिन ई का ऑयल स्किन के दाग धब्बों को मिटने में काफी असरदायक हैं। इससे आपकी को हाइड्रेशन मिलता हैं। इससे स्किन सेल्स रिपेयर होते हैं। जिस कारण आपकी स्किन हेअल्थी बनती हैं।
नींबू का रस और विटामिन-ई कैप्सूल
निम्बू के रास में सिट्रिक एसिड होता हैं जिससे स्किन से दाग धब्बे दूर होते हैं। आप दो विटामिन ई की कैप्सूल लीजिये अब इसमें 3 से 4 बूंदे निम्बू का रास मिलाए। आप चाहे तो पूरे चेहरे पर या फिर दाग धब्बों पर इसको लगा सकते हैं। 15 से 20 मिनट बाद आप इसको धो सकते हैं। सेंसिटिव स्किन वालो को निम्बू से स्किन में जलन हो सकती हैं।
एलोवेरा जेल और विटामिन-ई कैप्सूल
आप एक चम्मच एलोवेरा जेल ले इसमें दो विटामिन ई के कैप्सूल का ऑयल मिक्स करे। फिर इसको चेहरे पर लगाए। और 30 मिनट बाद पानी से मुँह को धो ले। ऐसा करने आपकी स्किन चमकदार होगी और साथ ही दाग धब्बों से छुटकारा मिलेगा।
गुलाब जल और विटामिन-ई कैप्सूल
2 विटामिन-ई कैप्सूल ऑयल को गुलाब जल में मिलाये। इसके बाद चेहरे पर लगा कर रात भर के लिए छोड़ दे। इससे आपके ढाबे तो ठीक होंगे ही साथ ही आपकी स्किन पीएच भी मेन्टेन रहेगा। जिससे आपकी स्किन सवसथब रहेगी।