Bihar Politics: बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नए साल के दिन ही फिर पुराना मुद्दा छेड़ दिया है। वो है ‘कौन बनेगा अगला मुख्यमंत्री’ साल की शुरुआत यानि साल के पहले ही दिन तेजस्वी यादव ने बिहार के राजनीतिक गलियारों में इस ठंड के मौसम में भी गर्माहट पैदा कर दी है। उन्होंने नए साल पर नई सरकार का दावा किया है, साथ ही इस साल को उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार की विदाई का साल भी बताया है। अब तेजस्वी के इस बयान से बिहार की सियासत में हलचल पैदा हो गई है।
तेजस्वी बोले नितीश कुमार है अलविदा यात्रा पर
दरअसल , बीते दिन मीडिया से बात करते हुए तेजस्वी यादव बोले नए साल में नई सरकार बनेगी। हम बिहार से बेरोजगारी हटाएंगे, शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करेंगे। बिहार से पलायन को भी रोकेंगे। वही जब तेजस्वी से पूछा गया कि नई सरकार क्या बिहार विधानसभा चुनाव के पहले बनेगी या बाद? तो जवाब में तेजस्वी यादव बोले आप लोगों को चर्चा चाहिए, ठंडा है भुजा खाएं और मजा लीजिए। हमारे चाचा नीतीश कुमार को हम नए साल की शुभकामना देते हैं, और इनका यह अलविदा वाला साल है। इनका जाना तय है। आज कल यात्रा कर रहे हैं। वह अलविदा यात्रा ही है। पता नहीं किसी से मिल भी रहे हैं या नहीं, हमें तो कोई जानकारी भी नहीं है। तेजस्वी यादव आगे बोले He is Tired, खेत में 20 साल से एक ब्रांड का बीज अगर डालेंगे तो खेत तो बर्बाद होगा। इसलिए वक़्त आ गया है कि खेत में नया बीज हो नया ब्रांड हो ये ज्यादा अच्छा हो।
ये भी पढ़े:नीतीश कुमार को राजद से मिला सीधा ऑफर, क्या फिर पलटी मारेंगे नीतीश!
तेजस्वी पहले भी कर चुके है बिहार वासियों के नाम पत्र जारी
बताते चले इससे पहले भी तेजस्वी ने राज्यवासियों के नाम पत्र जारी करते हुए लिखा था “ये बिहार के सुनहरे सपनों को सच करने वाला साल है। बिहार का हर वर्ग, हर धर्म, हर जाति, हर युवा, महिला, बुजुर्ग, मजदूर, किसान, व्यापारी, कर्मचारी नव वर्ष के साथ ये शपथ ले चुके है कि बीस साल से चली आ रही राजनीतिक अस्थिरता, आर्थिक बदहाली, अनियंत्रित भ्रष्टाचार, प्रशासनिक अराजकता, राजकीय सुस्ती व व्यवस्था में लगे जंग को अब मिटाना है और बिहार को तरक़्क़ी के एक नए रास्ते पर ले जाना है।’