Delhi Election 2025; दिल्ली में 10 से 15 दिन में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो सकता है, ऐसे में साल की शुरुआत में दिल्ली में विधानसभा होने है,अब दिल्ली में वोटरों के नाम वोटिंग लिस्ट से कटवाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। बीते दिन 11 दिसंबर को दिल्ली के पूर्व मुख़्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल और दिल्ली की मुख़्यमंत्री आतिशी ने मुख्य चुनाव आयुक्त से मुलाकात की। केजरीवाल इस मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए बोले ‘आज हमने चुनाव आयोग से मिलकर उन्हें सुबूत दिए हैं कि कैसे दिल्ली में बीजेपी साजिश करके कई लोगों के वोट कटवाने का षड्यंत्र रच रही है। हमने 3000 पन्नों में सबूत दिए हैं कि किस तरह से बीजेपी फर्जी तरीके से वोटर्स के नाम कटवाने की साजिश कर रही है।’
केजरीवाल ने बीजेपी पर वोटर लिस्ट में गड़बड़ी का गंभीर आरोप लगाए है। केजरीवाल का दावा है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले BJP जानबूझकर दलित, अनुसूचित जाति (SC) और पूर्वांचली मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट से हटा रही है। साथ ही पूर्व मुख्य्मंत्री का कहना है गरीब और झुग्गी-झोपड़ी में रहने वालों को निशाना बनाया जा रहा है। केजरीवाल ने चुनाव आयोग से इस मामले में हस्तक्षेप की मांग की है।
वही मुलाकात के दूसरे दिन यानि 12 दिसंबर को केजरीवाल ने इस मामले में चुनाव आयोग को पत्र लिखा ,पत्र में लिखा गया की कई इलाकों में एक शख्स की अर्जी पर सैकड़ों लोगों के नाम वोटर लिस्ट से काट दिए गए हैं। इसके कारण चुनाव पर खराब असर पड़ सकता है। आप संयोजक ने इस पत्र में चुनाव आयोग से इस मामले पर ध्यान देने और जरूरी कार्रवाई करने कहा है।
केजरीवाल के इन इल्जाम पर बीजेपी दिल्ली ने भी पलटवार किया और कहा आप को आगामी चुनाव में अपनी हार तय नजर आ रही है और इसीलिए बहाने ढूंढ़ रही है।