Zakir Hussain: मशहूर तबला वादक ज़ाकिर हुसैन का निधन हो गया है। ज़ाकिर हुसैन को रविवार को फ्रांस में सैन फ्रांसिस्कों के एक अस्पताल में आईसीयू में भर्ती कराया गया था। जानकारी के मुताबिक, वह पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे थे। उन्हें हार्ट से जुड़ी परेशानी हुई थी। उनके निधन की खबर आने के बाद पूरी दुनिया में उनके फैंस के बीच शोक की लहर है। गायिका कविता कृष्णमूर्ति ने भी उनके निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि मल्टी ऑर्गन फेल्योर के चलते उनका निधन हुआ, उनके निधन का संदेश मिलने बेहद दुखद है, देश-दुनिया के लिए उनका जाना एक बड़ी क्षति है।
दिवंगत उस्ताद जाकिर हुसैन का जन्म 9 मार्च 1951 को मुंबई में हुआ था और उनके पिता उस्ताद अल्लाह रक्खा मशहूर तबला वादक थे. उन्होंने अपने स्कूलिंग मुंबई के ही सेंट माइकल हाई स्कूल से की और फिर सेंट जेवियर्स कॉलेज से ग्रेजुएट हुए. उनके वालिद से उन्होंने बचपन से ही तबला वादन के गुर सीखे और पढ़ाई पूरी होने से पहले ही कंसर्ट करने लगे. उन्होंने 12 साल की उम्र में अमेरिका में अपनी पहली परफॉर्मेंस दी थी और उन्हें इसके लिए 5 रुपये मिले थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक़ तो इस छोटी शुरुआत के बाद उनका नाम दुनियाभर में ऐसा मशहूर हुआ कि उनके एक कंसर्ट की फीस 5-10 लाख रुपये तक पहुंच गई.
जाकिर हुसैन की कमाई का एक बड़ा हिस्सा तबला वादन से ही आता था, लेकिन इसके अलावा उन्होंने एक्टिंग में भी हाथ आजमाया था. अपने करियर में उन्होंने 12 फिल्मों में अभिनय किया था. महज पांच रुपये से छोटी सी शुरुआत करने वाले जाकिर हुसैन तेजी से फेमस होते हुए एक ग्लोबल आइकन बन गए और तमाम अवॉर्ड्स से नवाजे गए थे. उन्होंने 5 ग्रैमी अवॉर्ड्स अपने नाम किए थे. इसके अलावा 1988 में उन्हेंन पद्म श्री और 2002 में पद्म भूषण फिर बीते साल 2023 में ही उन्हें पद्म विभूषण से नवाजा गया था.