Balai Samaj Jaipur: आज 8 सितंबर, रविवार को प्रदेश बलाई समाज की तरफ से समाज के प्रतिभावान विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। प्रतिभावान विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र बांटे गए। साथ ही कन्या सुरक्षा के तहत कन्या जन्मदात्री माताओं का वर्ष 2024 में राजकीय सेवा मे नव नियुक्त प्रतिभाओं को पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम वैशाली मार्ग पश्चिम वजरी मण्डी रोड पाच्यायावाला स्थित कनक पैलेश मैरिज गार्डन में हुआ।
बलाई समाज के इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर कालूराम बुनकर, सुरेश बुनकर और कांग्रेस नेता हरीश यादव ने शिरकत की। तीनों अथितियों का प्रदेश बलाई समाज राजस्थान जयपुर (Balai Samaj Jaipur Rajasthan) के अध्यक्ष हरिनारायण भामणिया ने शॉल और साफा पहनाकर स्वागत किया।
समाज अध्यक्ष हरिनारायण भामणिया ने इस मौके पर समाज की प्रतिभाओं का ‘शिक्षित बनो संगठित रहो’ का नारा देकर हौंसला अफजाई किया। इस मौके पर बलाई समाज के अनिल गोठवाल (पूर्व आई पी एस), सीता राम बरी, जी एल वर्मा (महा सचिव अम्बेडकर वेलफेयर सोसायटी), धर्मवीर मान (सेवा भावी), रामदयाल तंवर और जोगेन्दर भामणिया समेत अन्य कई लोगों ने शिरकत की।