Jaipur News: शास्त्री नगर, जयपुर स्थित टैगोर विद्या भवन सी. सै. स्कूल के 52वें वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन सोमवार दिनांक 30 सितम्बर 2024 को मानसरोवर स्थित टैगोर इंटरनेशनल स्कूल के दीप स्मृति सभागार में किया गया। भारतीय सांस्कृतिक जीवन में बिखरी हुई विविधता ही, भारतीयों के बीच एकता का सूत्रपात करती है. इसी बात को ध्यान में रखकर कार्यक्रम की थीम “मिले सुर मेरा तुम्हारा – Unity In Cultural Diversity” रखी गई थी। समारोह में भारतीय जन-मानस की सामाजिक एवं सांस्कृतिक विविधताओं को विभिन्न नृत्यों एवं गीतों के माध्यम से प्रस्तुत किया गया।
मुख्य अतिथि के रूप में बी.एल. सोनी सेवानिवृत (DG ACB) ने अपनी गरिमामय उपस्थिति से समारोह को नई पहचान दी। विशिष्ट अतिथि के रूप में करिश्मा हाडा (National Women Wing President, Former Miss Rajasthan) ने अपनी पावन उपस्थिति देकर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। कार्यक्रम में जयपुर शहर के सभी प्रतिष्ठित विद्यालयों के प्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया गया था।
समारोह में विद्यालय के लगभग 200 विद्यार्थियों को शैक्षणिक एवं सहशैक्षिक क्षेत्रों में उत्कृष्ठ प्रतिभा प्रदर्शन हेतु पुरस्कार, प्रमाणपत्र एवं नकद राशि से सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त सहशैक्षिक गतिविधियों यथा गायन, वादन, निबन्ध, नाटक, राखी, मेंहदी, खेलकूद, चित्रकला एवं वाद-विवाद में सर्वश्रेष्ठ रहे छात्र-छात्राओं को भी पुरस्कार प्रदान किये गये।
सत्र 2023-24 के लिए विद्यालय के सर्वश्रेष्ठ छात्र एवं छात्रा के रूप में क्रमशः अक्षित अंजना एवं चन्द्रकान्ता सुथार को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि एवं संस्था निदेशक पी.डी. सिंह द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। कार्यक्रम में टैगोर पब्लिक स्कूल की सी.ई.ओ. डॉ. श्रीमती रूचिरा सोलंकी, टैगोर इंटरनेशनल स्कूल की प्राचार्या श्रीमती कमल राठौड़, टैगोर विद्या भवन प्राचार्य अनिल पूनिया व सभी स्टॉफ कर्मचारी उपस्थित थे।