Jaipur News: बिंदायक बाबा रामदेव जी महाराज की विशाल पदयात्रा आज मंगलवार को रवाना हुई। यात्रा की रवानगी बिंदायका बाबा रामदेव जी महाराज मंदिर प्रांगण से हुई, जहां महंत गुल्लाराम ने ध्वज पताका की पूजा-अर्चना की। पदयात्रा में महिला-पुरुष नाचते-गाते बालाजी महाराज के जयकारे लगाते हुए निकले। यात्रा में सैंकड़ों लोग शामिल हुए। विशिष्ट अथितियों की मौजूदगी ने बिंदायक बाबा रामदेव जी महाराज की विशाल पदयात्रा को जोरदार बना दिया।
राज.वुशू के अध्यक्ष हीरानंद कटारिया, राज.अनुसूचित जाति जनजाति अल्पसंख्यक महासंघ के अध्यक्ष हनुमान सहाय सिरसी, भाजपा के वरिष्ठ नेता गणपत यादव, डॉ.सुशील यादव, समाजसेवी दीपक मीणा, हाथोज शिक्षाविद् सत्यनारायण यादव, मनोज स्वामी (भाजपा युवा नेता), महेंद्र सिंह राजावत (निगम इंस्पेक्टर), राजेंद्र सारवान (हेड कांस्टेबल), सुभाष यादव (बिंदायका विकास समिति के अध्यक्ष), बाबूलाल प्रजापत (समाजसेवी), बाबूलाल यादव मौजूद रहे।
इस मौके पर वीर हनुमान सेवा समिति के अध्यक्ष जगदीश कुमार डॉक्टर, अंबेडकर उत्थान परिषद् के अध्यक्ष प्रमोद कुमार व सुरजमल लालचंद जलुथरिया ने सभी अतिथियों को माला व साफा पहनाकर स्वागत किया। सभी अतिथियों ने ध्वज पताका यात्रियों के हाथ में देकर पदयात्रा को रवाना किया।
विशिष्ट कार्य के लिए किया गया सम्मान
रामजन मंडल राज.के सदस्य रेखाराम जलुथरिया युवा क्रांतिकारी मुरारी लाल मौर्य वीर हनुमान सेवा समिति के पूर्व अध्यक्ष चेता राम रामस्वरूप मुंडोतियां कमलेश कुमार जलुथरियां, जीतू, राहुल सांखला, प्रदीप कुमार पारीक आदि का अतिथियों द्वारा माला पहनाकर व शांल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।
पत्रकार: कान्ती भाई