Jaipur News: राजस्थान के उप-मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा (Premchand Bairwa) मुसीबत में आ गए है। विपक्षी नेता लगातार उन पर हमलावर है। दरअसल, प्रेमचंद बैरवा के बेटे की एक रील सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें वह अपने दोस्तों के साथ लग्जरी गाड़ी में घूमता हुआ नजर आ रहा है। विवाद इतना नहीं था कि, डिप्टी सीएम का बेटा लग्जरी गाडी में घूम रहा है, बल्कि वह जिस गाडी में दोस्तों के संग घूम रहा है, उसके पीछे सरकारी गाड़ी Escort करती नजर आ रही है।
इस पूरे मामले में विपक्षी नेता प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा पर हमलावर हो गए है। मामला तूल पकड़ता दिखाई दिया, तो डिप्टी सीएम ने मीडिया के सामने आकर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, ‘वीडियो में मेरा बेटा नजर आ रहा है, लेकिन इसमें कुछ भी गलत नहीं है। यह तो मेरा सौभाग्य है कि, मोदी जी ने मेरे जैसे व्यक्ति को उप-मुख्यमंत्री बनाया है। इसी की वजह से मेरे बेटे को अमीर परिवारों के बच्चे पूछने लगे है और लग्जरी गाड़ियों में साथ बैठा रहे है।
अचानक बाबा किरोड़ी ने ये क्या कर डाला, हिल गई सरकार; देखें वीडियो
बैरवा ने कहा, मेरे डिप्टी सीएम बनने से मेरे बेटे को भी महंगी गाड़ियों में बैठने का मौका मिल रहा है। वह भी अच्छी गाड़ियां देख रहा है, इसमें कुछ गलत नहीं है। मेरा बेटा सीनियर क्लास में पढ़ता है और वह अपने स्कूल के दोस्तों के साथ घूम रहा था। वह तो अभी तक 18 साल का भी नहीं हुआ है।
गाड़ी एस्कॉर्ट करने के सवाल पर उप-मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने कहा, उनके बेटे को कोई गाड़ी एस्कॉर्ट नहीं कर रही थी। वो गाड़ी सुरक्षा में पीछे पीछे चल रही थी। अगर इस बात को कोई बेवजह तूल देता है तो वह उसकी मर्जी है।