Jaipur Medical Association Election 2025-27 : बीते दिनों जयपुर मेडिकल एसोसिएशन के चुनाव संपन्न हुए। इसमें डॉ जगदीश मोदी को अध्यक्ष पद के लिए निर्विरोध चुन लिया गया। 2025 से 2027 के लिए जेएमए की नवकार्यकारिणी का गठन हुआ है। चुनाव रविवार 30 मार्च को संपन्न करवाए गए थे। चुनाव में तीन पदों पर निर्वाचन हुआ। सचिव पद पर डॉ अनुरोग तोमर, उपाध्यक्ष पद पर डॉ गीता आहूजा, डॉ राजकुमार हर्षवाल और कोषाध्यक्ष पद पर डॉ के के कमलेश शांडिल्य ने जीत दर्ज की। डॉ जगदीश मोदी (Dr Jagdish Modi) अध्यक्ष पद पर निर्विरोध जीते।
डॉ नलिन जोशी प्रेसिडेंट (इलेक्ट) पद पर और डॉ अनुराग शर्मा एवं डॉ अभिनव शर्मा उपाध्यक्ष (इलेक्ट) पद पर निर्विरोध निर्वाचित हुए। मतदान में बहुत उत्साह से इंडियन मेडिकल एसोएिशन जयपुर (Indian Medical Association, Jaipur) ब्रांच जेएमए के सदस्यों ने खूब अधिक संख्या में भाग लिया। इलेक्शन कमीशन के सदस्य डॉ जगदीश शर्मा, डॉ राजीव तांबी और डॉ गिरीश चौहान ने निर्वाचित सदस्यों की घोषणा की। अध्यक्ष डॉ जगदीश मोदी ने कहा कि, आईएमए की परंपरा का निर्वहन करते हुए विभिन्न मुद्दों पर जयपुर ब्रांच सरकार और चिकित्सकों के बीच सेतु का कार्य करती रहेगी।
उन्होंने कहा चिकित्सकों की लंबित समस्याओं को सरकार के समक्ष रख कर उनके निवारण हेतु चिकित्सकों का पक्ष प्रस्तुत करेंगे। चिकित्सकों और रोगियों के रिश्ते को प्रगाढ़ता देने का प्रयत्न करेंगे।