Jaipur News: डूंगरपुर के पूर्व विधायक देवेंद्र कटारा ने भारतीय जनता पार्टी में वापसी कर ली है। उन्होंने बीते सोमवार को प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ की उपस्थिति में फिर से पार्टी का दामन थाम लिया है। राठौड़ ने कटारा को भाजपा का दुपट्टा पहनाकर उनका आधिकारिक तौर पर पार्टी में स्वागत किया। इस अवसर पर राठौड़ ने कहा, कार्यकर्त्ता ही भाजपा का असली बल है और पार्टी उन्हें एकजुट करने का निरंतर प्रयास कर रही है।
मदन राठौड़ ने कहा, भाजपा एक परिवार है और हमारा उद्देश्य उन सभी कार्यकर्ताओ को फिर से वापस लाना है, जो किसी न किसी वजह से हमसे दूर हो गए थे। राठौड़ ने कहा, देवेंद्र कटारा प्रभावशाली वक्ता और जननेता हैं ..और पार्टी की विचारधारा के प्रति समर्पित रहे है।
राठौड़ ने कटारा की वापसी के पीछे की कहानी बताते हुए कहा, चौरासी प्रवास के दौरान उन्हें भाजपा में वापस आने का अनुरोध किया, जिसे कटारा ने खुशी से स्वीकार किया। कटारा ने कहा, 2018 के बाद कुछ परिस्थितियों के चलते मैं भाजपा से दूर हो गया था। लेकिन अब मदन राठौड़ के सान्निध्य में एक बार फिर भाजपा की सेवा करने का अवसर मिला है। मैं डूंगरपुर और उदयपुर संभाग में भाजपा को मजबूत करने के लिए समर्पित भाव से कार्य करूंगा।
इस अवसर पर भाजपा उपाध्यक्ष सरदार अजयपाल सिंह, पूर्व मंत्री राजकुमार रिणवां, कार्यालय प्रभारी मुकेश पारीक सहित कई वरिष्ठ भाजपा नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे। राठौड़ ने सभी को दीपोत्सव की शुभकामनाएं दीं और भाजपा परिवार में एकजुटता की भावना को मजबूत करने पर जोर दिया।