Jaipur News: भारत विकास परिषद की विवेकानंद शाखा जयपुर के द्वारा 16 अक्टूबर 2024, बुधवार को ब्राइट फ्यूचर टीचर ट्रेनिंग कॉलेज के अंतर्गत गुरु वंदन छात्र अभिनंदन का कार्यक्रम रखा गया। इसके अंतर्गत 15 विद्यालयों एवं महाविद्यालयो के गुरुओं का सम्मान शॉल उड़ा कर एवं नारियल देकर किया गया।
साथ ही कार्यक्रम में मेधावी विद्यार्थियों का अभिनंदन कर उनको प्रमाण पत्र दिए गए। कार्यक्रम के अंतर्गत भारत विकास परिषद के उत्तर पूर्व प्रांत के प्रांतीय अध्यक्ष राजीव शरण सक्सेना, महासचिव आर एस त्यागी तथा रीजन सचिव हेमंत जोशी एवं डॉक्टर नित्या तोमर तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में रिटायर्ड जज के पी सक्सेना जी की गरिमामयी उपस्थिति रही। शाखा के समस्त पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में गुरु शिष्य के संबंधों के ऊपर प्रोफेसर विनोद बिहारी शर्मा जी ने अपने विचार व्यक्त किये।
नीरज गोस्वामी