Hanuman Beniwal Satement on SI Bharti Paper Leak : पेपर लीक कांड और पहलगाम आतंकी हमले को लेकर RLP प्रमुख और नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल ने बीजेपी पर करारा हमला बोला है। बीते दिनों जयपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बेनीवाल ने बीजेपी की भजनलाल सरकार को लताड़ लगाई है। साथ ही कहा है कि, सरकार SI भर्ती परीक्षा को रद्द करने वाले अपने वादे से मुकर गई है, इसलिए 26 अप्रैल को आरएलपी प्रदेशभर में आंदोलन करेगी।
राजस्थान में SI भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले को लेकर एक तरफ युवा नाराज़ हैं। वहीं दूसरी तरफ हनुमान बेनीवाल ने बड़ा कदम उठाने हुए प्रदेश सरकार की चिंता को बढ़ा दिया है। प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए उन्होंने साफ कहा कि, ‘भाजपा ने युवाओं के साथ विश्वासघात किया है।’ बेनीवाल ने कहा कि, अब हमारी पार्टी 26 अप्रैल से आंदोलन शुरू करेगी। हम SI परीक्षा रद्द कराने और युवाओं को न्याय दिलाने की मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन करेंगे।
आपको याद दिला दें, SI भर्ती परीक्षा साल 2021 में 13 से 15 सितंबर के बीच आयोजित करवाई गई थी। इसमें पेपर लीक का मामला सामने आया तो SIT का दिसंबर 2023 में गठन हुआ। अभी तक इस पूरे मामले में 86 लोक सेवक बर्खास्त कर दिए गए है, जिसमें 45 ट्रेनी SI भी शामिल है।
– इस खबर को YouTube पर देखने के लिए इस लिंक पर Click करें।