Jaipur News: सदगुरुदेव सतपाल जी महाराज की प्रेरणा से मानव उत्थान सेवा समिति शाखा जयपुर द्वारा आज 02अक्टूबर को गांधी जयंती के उपलक्ष में पिंजरापोल गौशाला सांगानेर में सफाई अभियान का आयोजन किया गया। मीडिया प्रभारी सुनिता रमेश सैनी के अनुसार इस कार्यक्रम का उद्देश्य समुदाय को स्वच्छता के महत्व के बारे में जागरूक करना और पर्यावरण को संरक्षित करना रहा।
सघन सफाई अभियान में संस्था के प्रभारी महात्मा शाकंभरी बाई जी एवं निर्मलानंद जी के मार्गदर्शन में स्वयंसेवकों ने गौशाला के विभिन्न हिस्सों में सफाई कर कूड़ा-कचरा साफ किया। साथ ही स्थानीय निवासियों को स्वच्छता के महत्व के बारे में जानकारी दी।
उन्हें अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखने के लिए प्रेरित किया गया। शाखा के प्रभारी महात्मा शाकंभरी बाई जी ने कहा स्वच्छता हमारी संस्कृति का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है हमें अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखने के लिए निरंतर प्रयास करते रहने चाहिए।