Jaipur News: जयपुर स्थित राजस्थान हाई कोर्ट की बिल्डिंग में संविदाकर्मी मनीष कुमार सैनी के सुसाइड का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। हाई कोर्ट परिसर में हुए इस सुसाइड से हड़कंप की स्थिति बनी हुई है। बीते मंगलवार 1 अक्टूबर को बड़ी संख्या में संविदा कर्मी शहीद स्मारक पर जुटे और मनीष कुमार सैनी को श्रद्धांजलि दी। संविदा कर्मियों ने मनीष के परिजनों को 50 लाख रुपए और सरकारी नौकरी की मांग रखी है। साथ ही सभी संविदा कर्मियों को नियमित करने की भी मांग की है।
कम सैलरी से परेशान था मनीष
मनीष हाईकोर्ट में संविदा पर कार्यरत था। वह हर रोज बांदीकुई से जयपुर काम करने आता था। उसके साथी कर्मचारी बताते हैं कि, मनीष काफी कम सैलरी मिलने और दूसरे कर्मियों के दुर्व्यवहार से परेशान था। उसकी नियमित भर्ती का मामला भी न्यायालय में अटका हुआ था। इस मुकदमें में वह अपनी जेब से लाखों रुपये खर्च कर चुका था। इससे वह आर्थिक और मानसिक दबाव में आ गया। संभवतया इसी वजह से मनीष ने हाईकोर्ट परिसर में आत्महत्या कर ली।