World Pharmacist Day: 25 सितंबर 2024, बुधवार को वर्ल्ड फार्मासिस्ट डे मनाया गया। फार्मासिस्ट का साधारण व्यक्ति की जिंदगी में कितना महत्व है, इसका अंदाजा हम इससे लगा सकते हैं कि, सामान्यतः सर्दी जुकाम या खांसी होने पर हम दवाई की दुकान पर जाकर फार्मासिस्ट से दवाई लेते हैं। साथ ही डॉक्टर द्वारा लिखी गई दवाई को कब और कितनी डोज में लेना है, यह भी हमें फार्मासिस्ट बताता है। बीते बुधवार वर्ल्ड फार्मासिस्ट डे जयपुर में भी मनाया गया। तो चलिए आपके लिए चलते हैं जयपुर, और बताते हैं कि विश्व फार्मासिस्ट दिवस को किस तरीके से गुलाबी नगरी जयपुर में मनाया गया।
वर्ल्ड फार्मासिस्ट डे के मौके पर राजस्थान फार्मेसी काउंसिल में वर्ल्ड फार्मेसी पर काउंसिल को सजाया गया। काउंसिल में प्रत्येक व्यक्ति का चेहरा बहुत खुशी से झूम रहा था। काउंसिल में जगह-जगह बैलून लगाए गए थे। साथ ही काउंसिल में कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। आपकी जानकारी के लिए बता दे काउंसिल में राजस्थान से आने वाले फार्मेसी सिस्टम का रजिस्ट्रेशन किया जाता है और प्रति बड़ी संख्या में फार्मासिस्ट यहां पंजीकृत होते हैं।
टोबेको फ्री यूथ कैंपेन 2.O की हुई शुरुआत, Cotpa Act के तहत काटे जाएंगे चालान
क्यों मनाया जाता है वर्ल्ड फार्मासिस्ट डे?
(Why is World Pharmacist Day Celebrated)
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के सहयोगी अंतरराष्ट्रीय फार्मास्युटिकल फेडरेशन (International Pharmaceutical Federation) द्वारा विश्व फार्मासिस्ट दिवस हर साल 25 सितंबर को मनाया जाता है। इस दिन का उद्देश्य दुनिया में दवा विक्रेताओं की भूमिका को अहम पहचान दिलाना है।