Aaj Ka Mausam 30 December 2025 : नए साल का स्वागत राजस्थान में इंद्रदेव की अमृत वर्षा से होगा। फसलों के लिए यह बारिश अभयदान साबित होगी। राजस्थान के किसान सर्दी की इस बरसात मावठ का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ठंड और तेज नहीं हुई तो फसलों को नुकसान होगा। मौसम विभाग की नए साल में बारिश होने के अनुमान के बाद किसानों के चेहरे खिल उठे हैं। साल के अंतिम दिनों से ही सर्दी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है।
एक जनवरी को 12 जिलों में कोहरे के आसार
लोगों सर्दी से बचने के लिए अलाव का उपयोग कर रहे हैं। ठंड बढ़ने के साथ साथ ही राजस्थान के ज्यादातर जिलों में तापमान सिंगल डिजिट में दर्ज होना शुरू हो गया है। माउंट आबू में तो पारा जमाव बिन्दु से नीचे चले गया है। जयपुर में लगातार गिर रहे तापमान के कारण ठिठुरन बढ़ गई है। स्कूलों की छुट्टियां होने के कारण बच्चों को तकलीफ का सामना नहीं करना पड़ रहा है। मौसम विभाग (Weather Department) के अनुसार अगले एक हफ्ते पारा और नीचे गिरने का अनुमान व्यक्त किया है। साथ ही नए साल के अंतिम दिन और नए साल की शुरूआत को बीकानेर औऱ शेखावटी संभाग में बरसात की उम्मीद जताई है। एक जनवरी को 12 जिलों में घना कोहरा छाए रहने के आसार है।
इन जिलों में छा सकते हैं बादल
मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया- एक नए मजबूत पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से 31 दिसंबर और 1 जनवरी को बीकानेर संभाग और शेखावाटी क्षेत्र के जिलों के कुछ भागों में बादल छा सकते हैं। साथ ही कहीं-कहीं हल्की बारिश या मावठ होने की संभावना है। इस दौरान 31 दिसंबर को बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, झुंझुनूं और सीकर जिलों में बादल छा सकते हैं। 1 जनवरी को श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, झुंझुनूं और अलवर में बादल छाने की संभावना है। कहीं-कहीं हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है।
फतेहपुर और करौली सबसे ज्यादा ठंडा
प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान जयपुर, बीकानेर, उदयपुर, कोटा और अजमेर संभाग के जिलों में कड़ाके की सर्दी रही। सबसे ठंडे इलाके फतेहपुर (सीकर) और करौली रहे। यहां का न्यूनतम तापमान क्रमशः 2.1 और 2.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।